Sunday, November 24, 2024
Homeख़ास खबरेंकनाडा का भयावह मंसूबा उजागर! भारत के खिलाफ खुफिया जानकारी जानबूझकर अमेरिकी...

कनाडा का भयावह मंसूबा उजागर! भारत के खिलाफ खुफिया जानकारी जानबूझकर अमेरिकी मीडिया को किया लीक, क्या और बढ़ सकती है खटास?

Date:

Related stories

PM Modi, CM Yogi, Devendra Fadnavis के हिस्से खुशी! Rahul Gandhi, Nana Patole, Sharad Pawar को झटका; विपक्ष का अगला कदम क्या?

Maharashtra Election Result 2024: 'कहीं खुशी, कहीं निराशा!' इस पंक्ति का इस्तेमाल ऐसे मौकों के लिए जाता है जब किसी एक खेमे में खुशी तो वहीं दूसरे खेमे में निराशा हो। ये पंक्ति आज महाराष्ट्र के सियासत को चरितार्थ करती नजर आ रही है।

Maharashtra और UP में चला PM Modi का जादू! Devendra Fadnavis से लेकर Keshav Maurya तक ने की ‘एक हैं तो सेफ हैं’ की...

Maharashtra Election Result 2024: 'बटेंगे तो कटेंगे' और 'एक हैं तो सेफ हैं।' ये दो ऐसे राजनीतिक नारे हैं जिनके इर्द-गिर्द महाराष्ट्र और यूपी की सियासत घूमती नजर आई है। पीएम मोदी (PM Modi) और सीएम योगी द्वारा दिए गए इन राजनीतिक नारों को लेकर बीजेपी और एनडीए के अन्य सहयोगी दलों में रार ठनती भी नजर आई।

India Canada Relations: भारत और कनाडा के रिश्तों के बीच खटास बढ़ती जा रही है। मालूम हो कि हाल ही के दिनों में कनाडा के PM Justin Trudeau ने भारत पर हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया था। जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच मनमुटाव चल रहा है। इसी बीच ट्रूडो सरकार के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि कनाडा ने भारत की कुछ खुफिया और अहम जानकारी वाशिंटन पोस्ट को दी है। जिसके बाद से ही कनाडा सरकार पर कई सवाल खड़े हो रहे है।

Canada ने India की खुफिया जानकारी को किया लीक

गौरतलब है कि इंडिया और कनाडा (India Canada Relations) के बीच जारी विवाद पर ट्रूडो के अधिकारियों ने भारत को लेकर एक अहम खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के दो अधिकारियों ने यह माना है कि भारत की कुछ खुफिया और संवेदनशील जानकारी वाशिंटन पोस्ट को प्रदान की गई है। मालूम हो कि ट्रूडो लगातार भारत पर यह आरोप लगा रहे है कि खालिस्तानी समर्थन हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ है, हालांकि भारत ने भी कनाडा को सख्त लहजे में यह समझा दिया था कि भारत यह बेबुनियाद आरोपों का खंडन करता है।

India Canada Relations में बढ़ सकती है खटास

बड़ी संख्या में भारतीय छात्र Canada में पढ़ाई करने के लिए जाते है। इसके अलावा कनाडा में भारतीय लोगों की तादात काफी अच्छी है, खासकर सिख समुदाय के लोग। हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से ही भारत और कनाडा के रिश्तें लगातार खराब होते चले गए। स्थिति यह हो गई थी कि दोनों ने अपने- अपने राजनायिकों को वापस बुला लिया है।

वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या इसके बाद दोनों देशों के बीच खटास और बढ़ने की उम्मीद है, वहीं इससे जुड़े जानकारों के अनुसार आने वाले समय में India Canada Relations में खटास और बढ़ने की उम्मीद है। वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि कनाडा द्वारा किए गए इस हरकत के बाद भारत का रूख क्या होता है।

क्या खालिस्तानी समर्थक पर निर्भर है PM Justin Trudeau?

Canada के PM Justin Trudeau पर खालिस्तानी समर्थक होने का लगातार आरोप लग रहे है। गौरतलब है कि कनाडा में जल्द ही पीएम पद के लिए चुनाव होने वाला है, जानकारों के मुताबिक यही कारण है कि सिखों का वोट पाने के लिए ट्रूडो लगातार भारत पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे है। हालांकि भारत ने भी अपने सख्त तेवर दिखाते हुए कनाडा के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था। वहीं अब देखना होगा कि आने वाले समय में भारत – कनाडा रिश्ता किस और करवट लेता है।

Latest stories