Home ख़ास खबरें Justin Trudeau का बड़ा कबूलनामा! खालिस्तानियों की मौजूदगी पर भरी हामी; क्या...

Justin Trudeau का बड़ा कबूलनामा! खालिस्तानियों की मौजूदगी पर भरी हामी; क्या Donald Trump की जीत के बाद पड़ेगा असर?

India-Canada Row: Justin Trudeau ने बड़ा कबूलनामा करते हुए कनाडा में खालिस्तानियों की मौजूदगी पर हामी भर दी है। सवाल ये उठ रहे हैं कि क्या Donald Trump की जीत से निकट भविष्य में भारत-कनाडा के संबंध पर कोई असर पड़ेगा?

0
India-Canada Row
सांकेतिक तस्वीर

India-Canada Row: भारत-कनाडा (India-Canada Row) के बीच जारी तनाव के दौर में ही कनाडाई पीएम ने बड़ा कबूलनामा किया है। जस्टिन ट्रूडो ने पार्लियामेंट हिल में एक संबोधन के दौरान कनाडा (Canada) में खालिस्तान समर्थकों की मौजूदगी को स्वीकारा है। पीएम ट्रूडो (Justin Trudeau) के इस बदलते रवैये को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

पूछा जा रहा है कि खालिस्तान (Khalistan) मुद्दे पर चुप्पी साधने वाले ट्रूडो का अचानक बदले रवैया का कारण क्या है? कहीं इसके पीछे कोई सियासी समीकरण साधने की तैयारी तो नहीं? इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुए एक बड़े बदलाव (Donald Trump की जीत) का फैक्टर आगामी समय में क्या होगा, इसको लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है।

India-Canada Row- Justin Trudeau का बड़ा कबूलनामा!

कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत-कनाडा तनाव (India-Canada Row) के बीच एक बड़े मुद्दे पर अपनी हामी भरी है। उन्होंने पार्लियामेंट हिल में एक आयोजन को संबोधित करते हुए कनाडा में खालिस्तान समर्थकों की मौजूदगी को स्वीकारा है। हालांकि, उन्होंने तत्काल प्रभाव से सधी चाल चलते हुए ये भी कहा कि वे सभी सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।

पीएम ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कनाडा में हिंदू समुदाय को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि “कनाडा में भारतीय पीएम मोदी के समर्थक हैं, लेकिन वे सभी हिंदू कनाडाई लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।” जस्टिन ट्रूडो के इस कबूलनामे और कनाडा में खालिस्तानियों मौजूदगी को लेकर भरी गई हामी को लेकर अब खूब सुर्खियां बन रही हैं।

ट्रूडो सरकार ने बंद की स्‍टूडेंट वीजा स्‍कीम

कनाडाई पीएम ने देश में खालिस्तान समर्थकों की मौजूदगी को स्वीकारने के साथ एक सधी चाल चली है। कनाडा की ओर से स्‍टूडेंट वीजा योजना बंद कर दी गई है जिसका असर दुनिया भर के छात्रों पर पडे़गा जो कनाडा जाकर शिक्षा ग्रहण करने की चाह रखते हैं। भारतीय छात्र भी उनमें से एक है। कनाडा सरकार के इस कदम को आवास और संसाधन संकट की स्थिति से निपटने के लिए बताया जा रहा है।

क्या Donald Trump की जीत के बाद पड़ेगा असर?

डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद भारत के परिपेक्ष्य में कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि अब वैश्विक मंच पर भारत का कद और मजबूत हुआ है। इसके पीछे पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की दोस्ती के तर्क दिए जा रहे हैं। सवाल उठ रहा है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump की जीत का असर भारत-कनाडा (India-Canada Relations) के संबंध पर भी पड़ेगा? दरअसल, ट्रंप दुनिया के शक्तिशाली और विकसित राष्ट्रों में से एक अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगे।

ऐसे में उनकी निगाहें दुनिया के तमाम देशों पर होंगी। वे पहले भी बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हुई हिंसा पर अपनी कड़ी आपत्ति जता चुके हैं। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि ट्रंप आगामी दिनों में ट्रूडो सरकार के रवैये और कनाडा में खालिस्तानियों द्वारा हिदुओं को निशाना साधने से जुडे़ मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। यदि ट्रंप का रवैया सख्त रहा तो कनाडा में खालिस्तानी अलगाववाद और उग्रवाद की गतिविधियां कम होने के आसार हैं। इससे भारत-कनाडा के संबंध में सुधार होने की गुंजाइश भी हो सकती है।

Exit mobile version