India-Canada Row: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के बीच लगातार तल्ख बयानबाजी का दौर है। खबर है कि एक बार फिर दोनों देशों के बीच तल्खी का दौर बढ़ा है। दरअसल भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कनाडा को लेकर कई अहम दावे किए हैं। विदेश मंत्रालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि भारत कनाडा सरकार से अलगाववादियों और भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की उम्मीद रखता है। इस दौरान उन्होंने भारत-कनाडा को लेकर बढ़ते मुद्दे को कनाडा में सक्रिय भारत विरोधी ताकतों को दी जाने वाली छूट से जोड़ा है।
भारतीय विदेश मंत्रालय का अहम रुख
भारत और कनाडा के बीच जारी बयानबाजी के बीच विदेश मंत्रालय की ओर से भारत सरकार का रुख स्पष्ट किया गया है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कनाडा सरकार से अलगाववादी व भारत विरोधी तत्वों पर कार्रवाई करने की उम्मीद की है। विदेश मंत्रालय की ओर से ये भी स्पष्ट किया गया है कि कनाडा और भारत के बीच बढ़ रही तनाव के दौरान भारत का प्रमुख मुद्दा कनाडा में सक्रिय भारत विरोधी ताकतों को दी जाने वाली छूट है।
कनाडा सरकार की टिप्पणी
कनाडा सरकार की ओर से पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार को एक प्रेस कॉफ्रेंस कर भारत को लेकर टिप्पणी की थी। ट्रूडो की ओर से कहा गया था कि अलगाववादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या के आरोप में भारत सरकार के एक कर्मचारी पर अमेरिका द्वारा की गई कार्रवाई के बाद भारत के लहजे में बदलाव आया है। इसको लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि भारत को कम से कम तीन मौकों पर निखिल गुप्ता तक राजनयिक पहुंच प्राप्त हुई।
लगातार बढ़ रहा तल्खियों का दौर!
भारत और कनाडा के बीच तल्खियों का दौर लगातार बढ़ता हुआ प्रतीत हो रहा है। बता दें कि जून माह में कनाडा के नागरिक व खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या हो गई थी। कनाडा सरकार की ओर से इस हत्या के आरोप भारत पर मढ़े गए थे। हालाकि भारत सरकार की ओर से इस गंभीर आरोप को सिरे से खारिज कर दिया गया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच बयानबाजी का दौर देखने को मिलता रहता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।