Saturday, November 23, 2024
Homeदेश & राज्यJustin Trudeau को भारत सरकार ने दिया था पीएम मोदी के विमान...

Justin Trudeau को भारत सरकार ने दिया था पीएम मोदी के विमान का ऑफर, कनाडाई सरकार ने नहीं किया स्वीकार 

Date:

Related stories

Justin Trudeau: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के विमान में आई तकनीकी खराबी के बाद भारत सरकार ने कनाडा के प्रधानमंत्री को अपना विमान देने की पेशकश की थी मगर भारत सरकार के इस प्रस्ताव को कनाडा के पीएम ने स्वीकार नहीं किया और अपने वैकल्पिक विमान का इंतजार किया। बता दें आधिकारिक तौर पर जस्टिन ट्रूडो को भारत से अपनी यात्रा रविवार को खत्म करके वापस जाना था मगर विमान में आई खराबी की वजह से उन्हें 36 घंटे भारत में ही रुकना पड़ गया। बता दें भारत सरकार ने एयर इंडिया के जिस विमान की पेशकश ट्रूडो को की थी यह वही विमान था जिसे आमतौर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस्तेमाल करते हैं। 

भारत की यात्रा बनी सिरदर्द

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत में जी-20 बैठक में शामिल होने के लिए आए थे मगर उनके लिए यह दौरा काफी सिरदर्द भरा रहा। कनाडा की मीडिया और विपक्ष पहले से ही भारत सरकार पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगा रहा था। ऐसे में उनके विमान में आई खराबी ने उनके लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी। 

केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर रहे हवाई अड्डे पर मौजूद

भारत सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ट्रूडो को विदा करने के लिए हवाई अड्डे पर गए थे। इसकी जानकारी स्वयं मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। उन्होंने एक्स(पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि भारत सरकार और मेरे सहयोगियों की तरफ से मैं आज कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को जी-20 शिखर सम्मेलन में उपस्थित होने के लिए उनका धन्यवाद करता हूं साथ ही उनको मंगलमय यात्रा के लिए शुभकामनाएं देता हूं। 


PMO ने दी थी जानकारी

गौरतलब हो कि इससे पहले पीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया था कि कनाडा के प्रधानमंत्री के विमान को भारत की तरफ से हरी झंडी दे दी गई थी मगर उनके विमान में तकनीकी खराबी के कारण उनकी इस यात्रा को टाला गया था। अब उनके विमान में आई खराबी को सुधार लिया गया है और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने जी-20 के प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत से मंगलवार को दोपहर में रवाना हो सकते हैं।  


देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories