Tuesday, November 19, 2024
Homeविदेशअमेरिका में भी दिखने लगा भारत का दबदबा, राष्ट्रपति Joe Biden ने...

अमेरिका में भी दिखने लगा भारत का दबदबा, राष्ट्रपति Joe Biden ने दो भारतीय मूल के लोगों को एक्सपोर्ट काउंसिल में किया शामिल

Date:

Related stories

क्या दुनिया को World War-3 की दहलीज पर खड़ा करेगी Russia की Kursk जीतने की चाहत? Joe Biden के एक इशारे ने बदला समीकरण

World War-3: 'कौन डूबेगा किसे पार उतरना है 'जफर', फैसला वक्त के दरिया में उतर कर होगा।' अहमद जफर का ये शेर अमेरिका (America) के ताजा सियासी समीकरण को चरितार्थ करता नजर आ रहा है।

गज़ब याराना अंदाज! Donald Trump और Joe Biden का AI Video देख हैरत में पड़े यूजर्स, बोले ‘Bromance’

Donald Trump AI Video: डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन (Joe Biden)राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को भूल एक साथ जंगल में सैर-सपाटा कर रहे हैं। दोनों एक साथ घुड़सवारी कर रहे हैं।

क्या दुनिया से Dollar के दबदबे को खत्म कर सकते हैं BRICS देश? जानें US के लिए क्यों है चिंता का विषय?

US Dollar vs BRICS Currency: रूस (Russia) के कजान शहर में आयोजित 16वें BRICS Summit का समापन आज यानी 24 अक्टूबर को होना है। कजान (Kazan) में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ने दुनिया का समक्ष चर्चा का एक नया विषय दे दिया है।

Joe Biden: अमेरिका आज एक सुपर पावर बन चुका है ऐसे में यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने एक्सपोर्ट काउंसिल में दो भारतीय मूल के एक्सपर्ट को अप्वॉइंट किया है। अमेरिका ने ऐसा करके एक बार फिर भारत पर भरोसा दिखाया है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि, एक्सपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल ट्रेड के मामले में देखने वाली सबसे महत्वपूर्ण और बड़ी बॉडी है।

इन एक्सपर्ट को एक्सपोर्ट काउंसिल में किया शामिल

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडर ने जिन भारतीय मूल के एक्सपर्ट को अपने एक्सपोर्ट काउंसिल में शामिल किया है उनका नाम पुतिन रंजन और राजेश सुब्रमण्यम है। व्हाइट हाउस द्वारा जारी किए गए बयान में पुतिन और राजेश के नॉमिनेशन का ऐलान किया गया। बता दें कि, इससे पहले वर्ल्ड बैंक चीफ के तौर पर जो बाइडन ने भारतीय मूल के अजय बंगा को नॉमिनेट किया था। ऐसे में अमेरिका में भी भारत का डंका बजता हुआ नजर आ रहा है।

इन सेक्टरों पर बनाती है ट्रेड पॉलिसी

अमेरिका एक्सपोर्ट काउंसिल में कई बड़े ट्रेड एक्सपर्ट को शामिल किया जाता है। यह काउंसिल लोगों और सरकार के लिए चेक पॉलिसी बनाती है और यह भी देखती है कि इसका असर कितना हो रहा है। बता दें कि, आमतौर पर यह काउंसिल बिजनेस इंडस्ट्री, एग्रीकल्चर, लेबर और गवर्नमेंट सेक्टर पर ट्रेड पॉलिसी बनाती है।

Also Read: भूलकर भी न करें इन लक्षणों को नजरअंदाज वरना Eating Disorder के हो सकते हैं शिकार!

दोनों एक्सपर्ट को भारत के मामलों में खास अनुभव

मौजूदा समय में राजेश सुब्रमण्यम फेडेक्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और प्रेसिडेंट होने के साथ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में भी शामिल है। राजेश फेडेक्स की की पूरी बिजनेस स्ट्रेटजी से डील करते हैं। इसी के साथ राजेश का भारत के मामलों में भी खास अनुभव है। पुनीत रंजन भी डेलोइट ग्लोबल के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर पोस्ट से रिटायर हुए हैं। पुनीत 2015 में इस कंपनी के हेड बने थे। बता दें कि, 2022 में डेलोइट ग्लोबल ने करीब 60 अरब डॉलर का रेवेन्यू जनरेट किया था।

Also Read: न्यू पैराडिग्मा इन फार्मास्यूटिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट 2023 विषय पर इंटरनेशनल कांफ्रेंस में स्कूल ऑफ फार्मेसी Shobhit University Gangoh की प्रीति वर्मा ने किया टॉप

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories