Friday, December 20, 2024
Homeविदेश297 भारतीयों का पांचवा बैच लेकर INS Teg सूडान से हुआ रवाना,...

297 भारतीयों का पांचवा बैच लेकर INS Teg सूडान से हुआ रवाना, स्वदेश लौटे लोगों ने लगाए सेना और PM Modi जिंदाबाद के नारे

Date:

Related stories

Dr BR Ambedkar पर संग्राम! Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच PM Modi ने संभाला मोर्चा! बोले ‘Congres बाबा साहब का अपमान..’

PM Modi: डॉ बीआर अंबेडकर को लेकर देश की सियासत में संग्राम छिड़ा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक बयान का हवाला देकर विपक्ष लगातार उनसे माफी मांगने की बात कर रहा है।

Congress को दोहरा झटका! Uddhav Thackeray, Devendra Fadnavis की मुलाकात के बाद PM Modi से जा मिले Sharad Pawar; बटोरी सुर्खियां

Sharad Pawar: अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रमों की भूमि रही महाराष्ट्र (Maharashtra) का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ता नजर आ रहा है। दरअसल, आज संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान एनसीपी चीफ शरद पवार ने पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की है।

Vijay Diwas 2024 पर PM Modi, Rahul Gandhi व Amit Shah समेत कई दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया, वीर जवानों को नमन कर कही बड़ी...

Vijay Diwas 2024: 16 दिसंबर का दिन भारत के लिए बेहद खास है। दरअसल, आज ही के दिन 1971 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हराया था। इसके बाद बांग्लादेश का निर्माण संभव हो पाया था।

Narendra Modi: संविधान पर चर्चा के दौरान Article 370 और Emergency का जिक्र कर PM ने Congress को घेरा! मुंह ताकते रहे Rahul Gandhi

Narendra Modi: गहमा-गहमी के बीच आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र नोदी (Narendra Modi) ने लोकसभा को संबोधित किया। उन्होंने संविधान की 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा के दौरान कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

INS Teg: 15 अप्रैल से सूडान में तख्तापलट के कारण पैरामिलेट्री फोर्स और सेना के बीच जंग छिड़ी हुई है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार सूडान में पैरा मिलिट्री और के बीच हुई लड़ाई में अब तक करीबन 500 लोगों और कई सैनिकों की मौत हो गई है। वहीं 4000 से अधिक लोग घायल है। ऐसे मैं आपको बता दें कि, सूडान में 4000 से भी ज्यादा भारतीय रहते हैं।‌ इस तरह पैरामिलिट्री और सेना के बीच जंग में भारतीयों पर भी खतरा मंडराता रहा है।

आईएनएस तेग सूडान से 297 यात्रियों को लेकर रवाना

भारतीयों पर मंडराते खतरे को देखते हुए सुडान में फंसे भारतीयों को रेस्क्यू किया जा रहा है। इसी कड़ी सूडान में फंसे भारतीयों का पांचवा बैच आईएनएस तेग ने सूडान से 297 यात्रियों को लेकर रवाना हुआ। इस बात की जानकारी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट जारी करते हुए दी। ‌इसी के साथ बीते बुधवार को सुधार में फंसे 130 भारतीयों के चौथे बैच को सऊदी अरब के जेद्दा के लिए IAF C-130J विमान से रवाना किया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ऑपरेशन रिकवरी जारी है। भारत ने हिंसा ग्रस्त सूडान से अपने नागरिकों को बचाने के लिए सोमवार को ऑपरेशन रिकवरी शुरू किया था।

Also Read: Nirahua से पहले भी Amrapali Dubey का टूट चुका है दिल, एक्ट्रेस की ये अनसुनी कहानी सुनकर चौंक जाएंगे आप

सेना और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के लगे नारे

जैसे ही सेना का विमान सूडान से भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंचा। वैसे ही एयरपोर्ट पर सेना और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगने लगे। इसी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर लोगों के साथ फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा कि, भारत अपनों की वापसी का स्वागत करता है।

सऊदी अरब के जेद्दा से भारत के लिए किया जाएगा रवाना

ऑपरेशन रिकवरी के तहत इंडियन नेवी और एयरफोर्स ने अभी तक 5 बैच में 500 से अधिक लोगों को सऊदी अरब के जेद्दा तक पहुंचा दिया है। जेद्दा के बाद उन लोगों को भारत के लिए रवाना किया जा रहा है। बता दें कि, सूडान में जो लोग फंसे हैं उसमें भारी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है।

Also Read: बड़े-बड़े धुरंधरों को धूल चटाने जल्द आ रहा Samsung S24 Ultra, इन फीचर्स से ढाएगा कहर

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories