Iran President: ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैयद इब्राहिम रईसी का निधन हो गया है। दरअसल बीते दिन उनका हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसकी चपेट में आने से उनका निधन हो गया। ईरानी राष्ट्रपति के निधन के बाद ईरान समेत आस-पास के देशों में मातम फैल गया है।
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई नेताओं ने भी ईरानी राष्ट्रपति के निधन पर शोक संदेश जारी किया है।
हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई मौत
ईरान के लिए रविवार का दिन बेहद खौफनाक रहा। दरअसल बीते दिन ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया जिसकी चपेट में आने से उनकी मौत हो गई है। राष्ट्रपति रईसी के साथ इस दुर्घटना में विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की भी मौत होने की खबर है।
हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और मलबे की खोज की गई। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बारिश और खराब मौसम के कारण रेस्क्यू में काफी परेशानी हुई और कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटाग्रस्त हेलिकॉप्टर को ढूंढ़ा जा सका।
PM Modi समेत कई नेताओं ने जताया शोक
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत होने के बाद पीएम मोदी ने शोक संदेश जारी किया।
उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि “डॉ. सैयद इब्राहिम रायसी के दुखद निधन से गहरा दुख और सदमा लगा है। भारत-ईरान द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उनके परिवार और ईरान के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में भारत ईरान के साथ खड़ा है।”
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की ओर से भी शोक संदेश जारी कर शोक प्रकट किया गया।
एस जयशंकर के एक्स हैंडल से स्पष्ट किया गया कि “हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति डॉ. इब्राहिम रायसी और विदेश मंत्री एच. अमीर-अब्दुल्लाहियन के निधन की खबर सुनकर गहरा सदमा लगा। उनके साथ मेरी कई बैठकें यादगार रही हैं विशेष कर जनवरी 2024 वाली बैठक, उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएँ। इस त्रासदी के समय हम ईरान के लोगों के साथ खड़े हैं।”