Home विदेश ईरान के धार्मिक नेता Ayatollah Abbas Ali Sulemani की गोली मारकर हत्या,...

ईरान के धार्मिक नेता Ayatollah Abbas Ali Sulemani की गोली मारकर हत्या, Video से हुई हत्यारों की पहचान

0

Ayatollah Abbas Ali Sulemani: पश्चिम एशियाई देश ईरान से जुड़ी इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां के सबसे ज्यादा प्रभावशाली मौलवी अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी की बुधवार को हत्या कर दी गई है। वह ईरान के धार्मिक नेता साथ ही सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल थे। बुधवार को कुछ बंदूकधारियों ने उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर इस हत्या को अंजाम दिया। इस समय मौलवी अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी की उम्र 75 साल की थी। ऐसे में उनकी हत्या के कई वीडियो भी लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस वीडियो में उनकी हत्या करने वाले हमलावर साफ तरीके से दिखाई दे रहे हैं।

हमलावर हुए गिरफ्तार

बुधवार को ईरान के ही न्यूज चैनल आईआरएनए के द्वारा सुलेमनी की हत्या के बारे में बताया गया। न्यूज चैनल ने जानकारी दी कि धार्मिक नेता अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी को सुबह कुछ हमलावरों ने गोली मार दी और इसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनके ऊपर हमला करने वाले हमलावरों को भी तुरंत पकड़ लिया गया है। बता दें कि इससे पहले भी ईरान में इसी तरह का हमला मौलवी के ऊपर हो चूका है। पिछले महीने में ईरान के बाबोलसर शहर में एक संदिग्ध जिहादी के द्वारा दो मौलवी की गोली मरकर हत्या कर दी गई थी। इसमें एक मौलवी बुरी तरह से जख्मी हो गया था।

इसे भी पढ़ें:Viral Video: जानें इस मासूम बच्ची के PM Modi क्यों हो गए मुरीद? वीडियो शेयर कर कही दिल छू लेने वाली बात

यह थे सुलेमानी

सुलेमानी के बारे में बताया जाता है कि वह पश्चिम एशियाई देश ईरान के रहने वाले थे। इसके साथ – साथ वह ईरान में नेताओं का चयन करने वाले कमेटी के विशेषज्ञों की सभा के वरिष्ठ सदस्य भी थे। मौलवी अयातुल्ला अब्बास ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के प्रतिनिधि के रूप में भी काम कर चुके थे। इसके साथ ही बताया जाता है कि उन्होंने ही ईरान में शुक्रवार को नमाज पढ़ने की शुरुआत भी की थी।

इसे भी पढ़ें:Bangaluru Rapido Case: बेंगलुरु में चलती ‘रैपिडो’ बाइक से महिला ने लगाई छलांग, कारण जान रह जाएंगे दंग

Exit mobile version