iraq Air base Attack: मिडिल ईस्ट मुस्लिम देशों में पिछले कुछ दिनों से काफी उथल-पुथल मची हुई है। फिलिस्तीन और इजराइल की जब से जंग शुरु हुई है। तब से कई सारे लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, माल का भी भारी नुकसान हुआ है। इस बढ़ते विवाद के बीच इजराइल पर ईरान ने हमला कर दिया। जिसका जवाब देते हुए इजराइल ने भी ईरान पर कई सारे हमले किए। ये अभी चल ही रहा था कि, इराक में एक के बाद एक करके 5 बम धमाके हुए।
इराक में ईरान समर्थित सैन्य ठिकानों पर हमला कई घायल
इराक में ईरान समर्थित सैन्य ठिकानों पर हमला हुआ है। जिसमें 1 की मौत और 6 लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है।
ये हमला बाबिल प्रांत के पॉपुलर मोबिलाइजेशन यूनिट्स से जुड़े स्थान पर हुआ है। इस हमले में हश्द शाबी बलों के गोला-बारूद गोदाम के तबाह होने की खबर है। वहीं, एक अन्य हमला टैंक मुख्यालय पर हुआ है। बगदाद से लगभग 30 किमी दूर मडेन इलाके में ये हमला किसने और क्यों किया है? इसकी जानकारी खुलकर सामने नहीं आ सकी है।
अमेरिका इजराइल के इंकार के बाद भी उठ रहे सवाल
इराक के जिस PMF पर ये हमला हुआ है वो ईरान को सपोर्ट करने वाला संगठन है। ये संगठन अमेरिका और इजराइल को कई बार धमकी दे चुका है। इस हमले पर अमेरिका और इजराइल साफ तौर पर कह चुका है कि, उन्होंने किसी भी प्रकार का हमला इराक में नहीं किया है। हालंकि ईरान ने शक जताया है कि, ये हमला इजराइल ने किया है। ऐसे में अब इजराइल को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।