Monday, December 23, 2024
HomeविदेशIraq Fire: इराक में भीषण हादसा-मैरेज हॉल में आग लगने से 100...

Iraq Fire: इराक में भीषण हादसा-मैरेज हॉल में आग लगने से 100 से ज्यादा लोगों की मौत, जानें किस वजह से हुई घटना

Date:

Related stories

Turkey Terror Attack: Middle East में खलबली! तुर्की ने Iraq-Syria के कई हिस्सों पर किया हवाई हमला; पढ़ें रिपोर्ट

Turkey Terror Attack: मध्य पूर्व (Middle East) में जंग की एक नई दास्तां छिड़ गई है। ताजा जानकारी के अनुसार तुर्की (Turkey) की राजधानी अंकारा (Ankara) में हुए आतंकी हमले के बाद एर्दोगान (Recep Tayyip Erdogan) आर्मी ने Iraq और Syria के कई हिस्सों में एयरस्ट्राइक (Turkish Airstrike) किया है।

Kuwait Fire में झुलसे मृतक का शव पहुंचने से गोरखपुर में मचा कोहराम, स्थानिय MLA ने UP सरकार से की खास मांग; जानें डिटेल

Kuwait Fire Tragedy: देश के विभिन्न हिस्सों में कुवैत अग्निकांड को लेकर बीते दिनों खूब सुर्खियां बनी थीं। दरअसल कुवैत के मुंगाफ नामक स्थान पर बीते बुधवार को छह मंजिला इमारत में भीषण आग लगी थी।

कुवैत अग्निकांड में मारे गए 45 मृतकों का शव लेकर कोच्चि एयरपोर्ट पहुंचा विशेष विमान, जानें क्या है केरल सरकार की तैयारी?

Kuwait Fire: पश्चिम एशिया में स्थित एक संप्रभु राष्ट्र कुवैत में बीते दिनों भीषण आग लगने के कारण 45 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई थी तो वहीं कई बुरी तरह झुलसे थे। ताजा जानकारी के मुताबिक कुवैत अग्निकांड में मारे गए सभी 45 नागरिकों के शव को भारतीय वायु सेना के विशेष विमान द्वारा केरल के कोच्चि एययपोर्ट पर पहुंचा दिया गया है।

Haryana News: नूह में दर्दनाक हादसा, बीच सड़क पर बस में लगी आग; 8 यात्रियों की मौत व कई घायल

Haryana News: हरियाणा के नूह शहर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसके कारण गुरुग्राम समेत आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। दरअसल नूंह के पास KMP (कुंडली, मानेसर, पलवल) एक्सप्रेसवे पर अज्ञात कारणों से एक बस में आग लग गई

Iraq Fire: उत्तरी इराक के हमदानिया शहर से एक दुखद घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार इस शहर में एक शादी समारोह के दौरान आग लगने से 100 लोगों के मौत होने की खबर है जबकि 150 से ज्यादा लोग आग में झुलस कर घायल हो गए हैं। इस दौरान दावा किया जा रहा है कि आग आतिशबाजी के कारण लगी है। हालाकि इस मामले में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है और प्रशासन द्वारा राहत बचाव का कार्य जारी है।

इस घटना की जानकारी निनेवेह प्रांत के स्वास्थ्य अधिकारी ने दी और बताया कि प्रांत के हमदानिया इलाके में भीषण आग लगी है। यह प्रांत एक ईसाई बहुल क्षेत्र है जो कि इराक की राजधानी बगदाद से लगभग 335 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है।

इराकी समाचार एजेंसी का दावा

बता दें कि इराकी समाचार एजेंसी “इराकी न्यूज” की खबर के तहत अब तक आग लगने से करीब 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है जबकि 150 से ज्यादा लोग आग में झुलसने से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं इस दौरान ये भी कहा जा रहा है कि मैरेज हॉल में अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ देखने को मिले थे और साथ ही सुरक्षा मानकों का उल्लंघन पाया गया था जिसके वजह से आग की लपटें बढ़ती चली गईं।

जारी है राहत बचाव कार्य

इराकी एजेंसियों द्वारा इस भीषण हादसे को लेकर राहत बचाव कार्य जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सैफ अल-बद्र ने बयान जारी कर इस घटना पर दुख जताया है और साथ ही बताया है कि घटना की चपेट में आए सभी लोगों को राहत प्रदान करने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी घायलों को जल्द से जल्द स्थानिय अस्पतालों में भेजा जा रहा है जिससे की उन्हें बेहतर इलाज मिल सके। वहीं इस दौरान ये भी जानकारी सामने आई है कि इराक के पीएम मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने इस घटना को लेकर जांच के आदेश दिए हैं जिससे की इसके कारण का पता लगाया जा सके।

इस कारण लगी आग

बता दें कि इराकी समाचार एजेंसी “इराकी न्यूज” ने भी इस बात का दावा किया है कि ये आग आतिशबाजी के कारण लगी है। कहा जा रहा है कि शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी चल रही थी और इस दौरान ज्वलनशील पदार्थ भी मौजूद थे जिसकी वजह से चिंगारियों के कारण आग की लपटें बढ़ती चली गई और धीरे-धीरे ये भीषण आग के रुप में तब्दील हो गईं। हालाकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और घटना की असली वजह का पता जांच के बाद ही लगाया जा सकेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here