Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर अदालत एक बार फिर मेहरबान हुई है। इस्लामाबाद की एंटी टेररिज्म कोर्ट (ATC) ने 9 मई को न्यायिक परिसर में हिंसा से संबंधित आठ मामलों में इमरान खान को जमानत दे दी है। दूसरी तरफ इमरान की पत्नी बुशरा बीबी को भी बड़ी राहत मिली है। इस्लामाबाद की ही एक अदालत ने बुशरा बीबी की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए उन्हें 31 मई तक अंतरिम जमानत दे दी है। कोर्ट ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) को आदेश दिए हैं कि अभी बुशरा बीबी को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।
इमराम को 8 जून तक जमानत
पाकिस्तान के मशहूर अखबार ‘डॉन’ के मुताबिक, बुशरा बीबी ने अदालत से गुहार लगाई थी कि उन्हें NAB की गिरफ्तारी से भी छूट दी जाए। उधर, इमरान खान को 8 जून तक जमानत दी गई है। वह बाद में अल-कादिर ट्रस्ट मामले में भी कोर्ट में पेश होंगे। न्यायाधीश मुहम्मद बशीर की अदालत में बुशरा बीबी के मामले की सुनवाई हुई। उनके वकील ख्वाजा हैरिस ने बुशरा बीबी की अंतरिम जमानत के लिए एक आवेदन दायर किया था।
कोर्ट ने NAB से मांग जवाब
सुनवाई के दौरान हैरिस ने अदालत को बताया कि बुशरा बीबी को भ्रष्टाचार रोधी निकाय से कोई नोटिस नहीं मिला है। इस पर अदालत ने 31 मई तक जमानत अर्जी स्वीकार कर ली और NAB को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इसके साथ ही न्यायाधीश बशीर ने इमरान की पत्नी को पांच लाख रुपये का मुचलका भरने का भी निर्देश दिया।
क्या है मामला ?
बता दें कि इमरान खान,बुशरा बीबी और उनके करीबी सहयोगियों जुल्फिकार बुखारी और बाबर अवान ने अल-कादिर ट्रस्ट का गठन किया था। इसका मुख्य उद्देश्य अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए अल- कादिर यूनिवर्सिटी की स्थापना करना था। आरोप है कि यूनिवर्सिटी के लिए दान में दी गई जमीन के डॉक्यूमेंट के साथ हेरफेर कर इमरान खान और बुशरा बीबी ने गैर कानूनी तरीके से जमीन हड़प ली।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।