Saturday, November 23, 2024
HomeविदेशIsrael attack Syria : इजरायल ने अब सीरिया पर किया हमला, दो...

Israel attack Syria : इजरायल ने अब सीरिया पर किया हमला, दो एयरपोर्ट को बनाया निशाना, जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Israel attack Syria : इजरायल सीरिया पर किए गए व्यक्तिगत हमले पर शायद ही कभी टिप्पणी करता है। लेकिन उसने हर बार कहा है कि वह अपने कट्टर दुश्मन ईरान की मदद करने वालों को नहीं छोड़ेगा। क्या है पूरी खबर चलिए आपको बताते हैं।


इजरायल ने सीरिया पर बोला हमला

इजरायल ने अब आतंकी संगठन हमास से लड़ने के साथ-साथ अपने पड़ोसी देश सीरिया पर भी हमला बोल दिया है। सीरिया अखबार ‘अल-वतन’ ने गुरुगुवार को यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल ने दमश्कि और अलेप्पो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर हमला किया है। जिसकी वजह से दोनों हवाई अड्डों पर विमान का परिचालन निलंबित हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार हवाई अड्डे के रनवे पर कथित तौर पर गोलाबारी की गई है।


आशंका जताई जा रही है कि इजरायल ने इन हमलों को करके ईरान से आए हथियारों को निशाना बनाया है। इसके बाद सीरिया की सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है। सीरिया के सरकारी टीवी चैनल ने सैन्य सूत्रों के हवाले से बताया कि दोपहर लगभग 1.50 बजे इजरायली सेना ने अलेप्पो और दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर रॉकेट दागे हैं। इससे हवाई पट्टी को काफी नुकसान पहुंचा है।


पहले से ज्यादा आक्रामक हुआ इजरायल


जानकारी के लिए बता दें कि इजरायल और हमास के बीच बीते कुछ दिनों से जंग जारी है। जिसकी वजह से दोनों तरफ हजारों लोगों की जान जा चुकी हैं। हमास की तरफ से छेड़ी गई जंग के बाद इजरायल अब और भी ज्यादा आक्रामक हो गया है। इजरायल ने सीरिया में दो एयरपोर्ट को भी निशाना बनाया है।


सीरिया के स्थानीय न्यूज एजेंसी SANA ने बताया कि सैन्य अधिकारियों का कहना है कि हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं इजरायली सेना ने इस हमले पर टिप्पणी करने से मना कर दिया है। बता दें कि हमास की तरफ से इजरायल में हुए घातक हमलों के बाद सीरिया पर यह पहला इजराइली हमला है।

जानकारी के लिए बता दें कि इजरायल ने इसी साल अगस्त के आखिरी हफ्ते में अलेप्पो एयरपोर्ट को निशाना बनाया था। जिसकी वजह से एयरपोर्ट पर अच्छा खासा नुकसान हुआ था, हालांकि, इजरायल ने इस हमले की जिम्मेदारी लेने से मना कर दिया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं। 

Prakash Singh
Prakash Singhhttp://www.dnpindiahindi.in
प्रकाश सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, प्रकाश DNP India वेब साइट में बतौर content writer काम कर रहे हैं। उन्होंने श्री राम स्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी लखनऊ से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है। प्रकाश खेल के अलावा राजनीति और मनोरंजन की खबर लिखते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here