Home विदेश Israel–Hamas war: गाजा अस्पताल पर अटैक से मचे हंगामे के बाद इजरायल...

Israel–Hamas war: गाजा अस्पताल पर अटैक से मचे हंगामे के बाद इजरायल का बड़ा दावा- हमास से ही मिसफायर हुई थी मिसाइल; देखें वीडियो

Israel–Hamas war: गाजा अस्पताल पर हुए विस्फोट को लेकर इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने हमास को जिम्मेदार ठहराया है। इस संबंध में IDF ने एक ऑडियो सबूत भी जारी किया है। जिसमें गाजा अस्पताल में विस्फोट के लिए जिम्मेदार रॉकेट के बारे में बात की गई है।

0

Israel–Hamas war: दक्षिणी गाजा के एक अस्पताल पर हुई बमबारी के बाद इजरायल और हमास के बीच संघर्ष और तनावपूर्ण हो गया है। खबर है अस्पताल पर हुए रॉकेट हमले में 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। हमले को लेकर इजरायल और हमास दोनों एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। जहां एक ओर गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि ये हमला इजरायल ने किया है। वहीं, दूसरी ओर इजरायली ने इस हमले के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है।

IDF ने जारी की हमास के गुर्गों की रिकॉर्डिंग

इसी बीच इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने गाजा अस्पताल विस्फोट में हमास की भूमिका के कथित ऑडियो सबूत जारी किए हैं। IDF ने हमास के गुर्गों की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की है, जिसमें गाजा अस्पताल में विस्फोट के लिए जिम्मेदार रॉकेट के बारे में बात की गई है।

इजरायल ने नहीं किया अस्पताल पर हमला

इजरायली सेना के प्रवक्ता ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गाजा में अल-अहली अल-अरबी अस्पताल पर सीधे हमले का कोई सबूत नहीं है, जहां मंगलवार को एक विस्फोट में सैकड़ों फिलिस्तीनी मारे गए थे। उन्होंने कहा कि इस घातक हमले के लिए इजरायली को दोषी ठहराया जा रहा है, जबकि ऐसा नहीं है।

‘हमास से ही मिसफायर हुई थी मिसाइल’

प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि आसपास की इमारतों को कोई संरचनात्मक क्षति नहीं हुई और हवाई हमले के अनुरूप कोई गड्ढा नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों से प्राप्त एक रिकॉर्डिंग साबित करती है कि हमास को “पूरी निश्चितता के साथ पता था कि यह फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद द्वारा लॉन्च किया गया एक रॉकेट था।”

हगारी ने कहा, “हमारी खुफिया जानकारी के अनुसार, हमास ने रिपोर्टों की जांच की और समझा कि यह एक फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद मिसफायर था, फिर हताहतों की संख्या को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हुए एक वैश्विक मीडिया अभियान चलाया।”

4 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, हजारों घायल

बता दें कि इजराइल-हमास युद्ध में पहले ही 4,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 12 हजारों से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, गाजा पट्टी में इजरायली हमलों के परिणामस्वरूप 8,700 से अधिक लोग घायल हुए हैं और 2,778 लोग मारे गए हैं।

वहीं, इजरायली सेना की रिपोर्ट है कि इस दौरान इजरायल पर हमास के हमलों में 1400 लोग मारे गए और 3400 घायल हुए। हमास ने अभी भी 200 इजराइलियों को बंधक बना रखा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version