Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग का दौर लगातार जारी है। इस भीषण जंग की चपेट में आने से अब तक 11000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इजरायल की ओर से लगातार ये कहा जा रहा है कि जंग का ये क्रम हमास की समाप्ति के साथ ही थमेगा। इसी बीच अमेरिका ने फिर एक बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। ताजा जानकारी के अनुसार अमेरिका ने पश्चिम एशिया में परमाणु पनडुब्बी के प्रवेश की घोषणा की है। अमेरिका के इस ऐलान के साथ ही खूब सुर्खियां बन रही हैं और इसे विरोधी खेमा के लिए अहम संदेश माना जा रहा है।
U.S सेन्ट्रल कमांडो ने दी जानकारी
इजरायल-हमास के जंग के बीच अमेरिका द्वारा पश्चिम एशिया में परमाणु पनडुब्बी के प्रवेश की घोषणा की जानकारी यू एस सेन्ट्रल कमांडो के हवाले से सामने आई। सेन्ट्रल कमांडो की ओर से जानकारी दी गई है कि एक ओहियो श्रेणी की पनडुब्बी को पश्चिम एशिया में उतारने का निर्णय लिया गया है। अमेरिका के इस कदम से उसके प्रतिद्वंदी देशों की चिंता भी बढ़ गई है। दावा किया जा रहा है कि अमेरिका ने ये कदम एहतियात के तौर पर उठाए हैं।
रक्षा विशेषज्ञों का दावा
अमेरिका द्वारा परमाणु पनडुब्बी के पश्चिम एशिया में प्रवेश कराने की घोषणा को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। रक्षा क्षेत्र के विशेषज्ञों की मानें तो अमेरिका ने पश्चिम में अपने क्षेत्रिय विरोधियों को संदेश देने का काम किया है। इसमें ईरान जैसा देश शामिल है। बता दें कि अमेरिका ने ये निर्णय तब लिया है जब राष्ट्र के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पश्चिम एशिया के कई देशों के दौरे पर हैं। इसमें टर्की, इराक, इजलायल और जॉर्डन जैसे देश शामिल हैं। दावा किया जा रहा है कि अमेरिका हिजबुल्लाह और अपने प्रतिद्वंदीयों को लेकर बेहद सख्त है और इसी कड़ी में ये कदम उठा रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।