Home ख़ास खबरें Israel Hamas War: युद्ध विराम के बीच इजरायल ने गाजा के इंडोनेशियाई...

Israel Hamas War: युद्ध विराम के बीच इजरायल ने गाजा के इंडोनेशियाई अस्पताल समेत कई ठिकानों पर मचाई तबाही, 25 से अधिक लोगों की मौत- रिपोर्ट

Israel Hamas War: इजरायल ने हमास के कई ठिकानों पर बीते दिन जोरदार हमला कर दिया। जिसमे महिलाओं, बच्चें समेत 25 से अधिक लोगों के मारे जानें की खबर है।

0
Israel Hamas War
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Israel Hamas War: इजरायल द्वारा हमास पर हमले लगातार जारी है। इसी बीच बीते दिन यानि 6 दिसंबर को इजरायल ने गाजा के कई ठिकानों पर हमला कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 20 से अधिक लोगों की जान चली गई है। Israel Hamas War के दौरान अभी हाल में इजरायल और लेबनान के बीच युद्ध विराम की घोषणा की गई थी। इसी बीच इजरायल डिफेंस फोर्स ने यह दावा किया है हमले में गाजा के सीनियर लीडर की भी मौत हो गई है।

Israel Hamas War के बीच इजारयल ने गाजा के कई ठिकानों पर मचाई तबाही

अल जजीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिन यानि 6 दिसंबर को इजरायल ने गाजा के नुसीरात शरणार्थी शिविर पर हमला कर दिया जिसमे 6 बच्चों और 5 महिलाओं समेत 20 से अधिक लोगों के मारे जानें की खबर है। गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में इंडोनेशियाई अस्पताल इजरायली हमले की चपेट में आ गया, जहां कमल अदवान अस्पताल और उसकी आसपास के जगहों पर बम बरसाएं गए। जिसमे करीब 29 लोगों के मारे जाने की खबर है।

IDF ने हमले मे हमास के एक कमांडर को किया ढ़ेर

आपको बता दें कि हमले के बाद IDF यानि (Israel Defense Forces) ने यह दावा किया है, हमले में उन्होंने हमास के एक कमांडर को मार गिराया है। आईडीएफ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि “गाजा शहर में हमास की हवाई इकाई के प्रमुख और गाजा में हमास की हवाई रक्षा इकाई के प्रमुख, आतंकवादी निदाल अल-नजर को एक संयुक्त आईडीएफ और आईएसए सटीक ऑपरेशन में मार गिराया गया।

अल-नजर 7 अक्टूबर को इज़राइल में हवाई घुसपैठ के मास्टरमाइंडों में से एक था” (Israel Hamas War)।

1 साल से जारी है Israel Hamas War

बता दें कि बीते साल 7 अक्टूबर 2023 से ही Israel Hamas War जारी है। अल जजीरा के एक रिपोर्ट के मुताबिक इस युद्ध में कम से कम 44612 फ़िलिस्तीनी मारे गए और 105834 घायल हुए। वहीं इजरायल में लगभग 1139 लोग मारे गए, और 200 से अधिक को बंदी बना लिया गया। गाजा पर युद्ध शुरू होने के बाद से लेबनान में इजरायली हमलों में कम से कम 4,047 लोग मारे गए हैं और 16638 घायल हुए हैं। हालांकि इजरयाल और लेबनान की बीच युद्ध विराम की घोषणा हो गई है।

Exit mobile version