Monday, December 23, 2024
HomeविदेशIsrael- Hamas War: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने इजराइल को दी चेतावनी,...

Israel- Hamas War: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने इजराइल को दी चेतावनी, कहा इन हरकतों से होगा भारी नुकसान

Date:

Related stories

Israel-Hamas War की पहली बरसी! मिडिल इस्ट में खींचतान के बीच हासिल क्या? जानें भविष्य में भारत पर कैसे पड़ सकता है असर?

Israel-Hamas War: मिडिल इस्ट में इजराइल और ईरान के बीच घमासान का दौर जारी है। हालाकि इसकी शुरुआत आज से ठीक एक वर्ष पहले 7 अक्टूबर 2023 को हुई थी जब हमास की ओर से इजराइल (Israel) पर रॉकेट दागे गए थे।

Israel-Hamas War: इजराइल और हमास के बीच युद्ध करने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों के बीच चल रही जंग को 16 दिन पूरे हो चुके हैं। ऐसे युद्ध में इजरायल ने नॉर्थ गाजा पर जमकर बम बरसाए हैं और साउथ गाजा के बेस्ट बैंक में अल आंसर मस्जिद पर एयर स्ट्राइक की है।

मस्जिद पर इजराइल ने की एयर स्ट्राइक

मस्जिद पर स्ट्राइक करने पर इजरायल की तरफ से कहा गया की मस्जिद का इस्तेमाल हम आपके आतंकी कर रहे थे। इजरायली सेना ने कहा कि उसने लेबनानी सीमा के साथ कम से कम चार अलग-अलग क्षेत्र में हिजबुल्लाह के साथ गोलीबारी की है।

इजराइल और हमास की युद्ध की वजह से मिडल ईस्ट में एक बार फिर से अशांति पैदा हो गई है, सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि यह युद्ध फिलिस्तीन के लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनकर खड़ी हो गई है। हमास के हमले के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी पर जिस तरह से बमबारी की है। उसने दुनिया को हैरान करके रख दिया है। एक वक्त लोगों की चहल पहल से गुलजार रहने वाला गाजा इन दोनों धूल में तब्दील हो चुका है।

गाजा में इजरायली एयर स्ट्राइक में अब तक 4385 पुलिस तीनों की मौत हो चुकी है। हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल में घुसकर और उसके ऊपर रॉकेट से हमला किया था। इस हमले में 1400 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। हमले के बाद ही इसराइल हमास युद्ध की शुरुआत हुई। इजराइल का कहना है कि वह हमास को पूरी तरह से खत्म करके रहेगा।

बराक ओबामा ने इजरायल को दी चेतावनी

हमास और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इजरायल को चेतावनी दी है और संयम बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा, “अगर इजरायल युद्ध में गाजा के नागरिकों के मानवीय पहलू को नजरअंदाज करता है तो इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।” ओबामा ने कहा, “अगर इजरायल गाजा पर हमले जारी रखता है तो वैश्विक स्तर पर उसका समर्थन कमजोर पड़ेगा, जिसका इस्तेमाल दुश्मन देश अपने पक्ष में माहौल तैयार करने के लिए कर सकते हैं।”

एक बयान में उन्होंने कहा, ”गाजा पर बमबारी की वजह से पहले ही हजारों फलस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं। सैकड़ों हजारों को अपने घरों से बेघर होना पड़ा है।”

ओबामा ने कहा, “गाजा में नागरिकों के लिए भोजन, पानी और बिजली में कटौती करने के इजरायली सरकार के फैसले से न केवल मानवीय संकट का खतरा है, बल्कि यह भविष्य पीढ़ियों के लिए फलस्तीनी नागरिकों के रवैये को और भी सख्त कर सकता है।” उन्होंने कहा, “गाजा पर हमले के बाद इजरायल के लिए इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता हासिल करने के दीर्घकालिक प्रयास कमजोर पड़ जाएंगे।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories