Israel – Hamas War: इजरायल हमास युद्ध के दौरान फिलिस्तीनियों को बुनियादी चीजों के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच वैश्विक सहायता संगठनों ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि गाजा पट्टी में जो मानवीय राहत पहुंच रही है वह पर्याप्त नहीं है, लोगों को और मदद की जरूरत है।
इजरायल और हमास के बीच बढ़ती जा रही है जंग
इजरायल और हमास के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। जैसे-जैसे दोनों के बीच युद्ध बढ़ता जा रहा है। वैसे ही इसराइल जंग में अपनी बढ़त बनाता जा रहा है। बता दें कि इजरायल गाजा पट्टी पर हमास के ठिकानों को अपना निशाना बनाता जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार इजरायल ने वेस्ट बैंक में हमास के ठिकानों पर हमले काफी तेज कर दिए है। कल इजरायल की सेना ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में एक मस्जिद के अंडरग्राउंड एरिया पर हमला किया। जिसमें कथित तौर पर आतंकवादी सेल बना हुआ था।
7 अक्टूबर को हमास ने किया था हमला
बता दें कि चरमपंथी समूह हमास ने इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमला किया था। जिसके बाद अब तक इजरायल के 1400 लोग मारे जा चुके हैं। वहीं 5 हजार से ज्यादा लोग हैं। हमास के लड़ाकों ने लगभग 215 लोगों को बंधक बनाकर रखा हुआ है। फिलिस्तीन अधिकारियों के अनुसार इजरायल–हमास युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा में इजरायली हवाई हमले की वजह से अब तक 46,51 लोग मारे गए हैं और 14,245 लोग घायल है।
मिली जानकारी के अनुसार इजरायल की सेना ने युद्ध के अगले चरण में गाजा पट्टी बमबारी बढ़ाने का मन बना लिया है। वह लगातार हमास के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं। क्योंकि इसके बाद इजरायली सेना जमीनी हमला करने का प्लान कर रही है। इजराइल के तरफ से फिलिस्तीन चरमपंथी समूह हमास को ध्वस्त करने के लिए एक बड़ा जमीनी हमला शुरू करने की तैयारी की जा रही है।
WHO के प्रमुख ने किया ट्वीट
WHO के प्रमुख ने अस्पताल के संचालक को जारी रखने के लिए गाजा पट्टी में ईंधन पहुंचाने का आग्रह किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि WHO की अतिरिक्त चिकित्सा आपूर्ति मिस्र पहुंच गई है। ये सुनिश्चित करने के लिए कि गाजा में हजारों जरूरतमंद लोगों को जीवनरक्षक वस्तुएं मिलें, हमें डिलीवरी ट्रकों के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए ईंधन पहुंचाने की अनुमति दी जाए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।