Israel-Hamas War: इजराइल पर हमास के हमले के परिणामस्वरूप अनगिनत जानें जा रही हैं। इजरायली सेना ने हमास पर हमला करते हुए 1500 से ज्यादा लोगों को मार डाला है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। ये आंकड़े गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए हैं।
आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को इजरायली हवाई हमलों में 500 बच्चों और 276 महिलाओं सहित 1,537 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और 6,612 घायल हो गए। मारे गए लोगों में एक वरिष्ठ नेता, तीन पत्रकार और हमास के वित्तीय प्रभाग के प्रमुख जवाद अबू शामला भी शामिल थे।
इजरायल ने तबाह किए हमास के सैन्य ठिकाने
वहीं, हमास को जड़ से खत्म करने की कसम खा चुका इजराइल लगातार गाजा पट्टी पर बमबारी कर रहा है। इस संबंध में इजरायली सेना ने बयान जारी कर कहा है कि हमास के सैन्य ठिकानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। कई सैन्य ठिकानों को तबाह किया गया है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किए गए एक पोस्ट में इजरायली वायु सेना ने कहा, “वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने आतंकवादी संगठन हमास के गुर्गों पर हमला किया और संगठन के सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया।”
गाजा में किसी भी चीज की आपूर्ति पर रोक
इसी बीच इजराइल ने घोषणा की है कि जब तक हमास इजरायली बंधकों को मुक्त नहीं करता, तब तक गाजा में किसी भी चीज की आपूर्ति नहीं की जाएगी और न ही हवाई हमलों में नरमी बरती जाएगी। दरअसल, हमास ने कई इजरायली नागरिकों को बंधक बना रखा है और वे धीरे-धीरे नागरिकों की हत्या कर रहे हैं। जिस वजह से इजरायली ने हमास को ये चेतावनी दी है।
‘मानवीय व्यवहार चाहते हैं तो खुद मानवता दिखाइए’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इजराइल के ऊर्जा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा, “इजरायली बंधकों को मुक्त होने तक गाजा में बिजली और किसी भी अन्य चीज की आपूर्ति नहीं की जाएगी। यदि आप मानवीय व्यवहार चाहते हैं तो खुद भी मानवता दिखाइए। कोई हमें नैतिकता पर उपदेश न दे। इजराइल में आतंकियों का इलाज भी बंद कर दिया गया है।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।