Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग का क्रम जारी है। बीतते समय के साथ ही जंग की शुरुआत हुए एक महीने से ज्यादा हो गए हैं। इस दौरान इजरायल और फिलिस्तीन की ओर से 10000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इसी जंग के बीच फिलिस्तीन से एक बड़ी खबर सामने आई है। ताजा जानकारी के अनुसार फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग हुई है। दावा किया जा रहा है कि हमलावरों ने राष्ट्रपति को जान से मारने की कोशिश की है। बता दें कि इस हमले में फिलिस्तीनी राष्ट्रपति बाल-बाल बचे हैं और सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।
वायरल हुआ वीडियो
फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के काफिले पर हुए हमले का क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिलिस्तीन 24/7 के आधिकारिक एक्स हैंडल से इस घटना का वीडियो साझा किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अज्ञात हमलावर राष्ट्रपति के काफिले पर अंधाधुंध फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। खबर है कि इस गोलीबारी की चपेट में आने से राष्ट्रपति महमूद अब्बास की सुरक्षा में तैनात एक बॉडीगार्ड की मौत भी हो गई है। राहत की बात ये है कि राष्ट्रपति अब्बास इस हमले के बाद भी पूर्ण रुप से सुरक्षित हैं और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है।
जारी है जंग का क्रम
इजरायल और हमास के बीच जंग का क्रम लगातार जारी है। बता दें कि हमास ने बीते 7 अक्टूबर को इजरायल पर रॉकेट दागे थे जिसके बाद से इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गाज़ा में भीषण बमबारी की थी। दावा किया जा रहा है कि अब तक जंग की चपेट में आने से दोनों तरफ से 10000 से ज्यादा लोगों चुकी मौत हो चुकी है। वहीं इस जंग के थमने को लेकर किसी तरह के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इजरायल पहले ही बोल चुका है वो जंग के मैदान से नहीं भागने वाला और उसका एक मात्र लक्ष्य हमास का खात्मा ही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अभी आने वाले समय में जंग के इस क्रम को लगातार देखा जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।