Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंIsrael Hamas War: गाजा शरणार्थी शिविर हमले में मारा गया हमास का...

Israel Hamas War: गाजा शरणार्थी शिविर हमले में मारा गया हमास का खास कमांडर! यहूदियों से थी पुरानी दुश्मनी?

Date:

Related stories

Donald Trump की वापसी से क्या India, Saudi Arabia और Israel को मिलेगी मजबूती? Russia, Ukraine व China पर कैसा होगा असर?

Donald Trump: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव (US Elections 2024) के नतीजों की चर्चा देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में हो रही है। अमेरिका की सत्ता में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की वापसी को सभी देश अपने-अपने समीकरण के हिसाब से देख रहे हैं।

Donald Trump की जीत के बाद Middle East में खलबली! Russia-Ukraine War, Canada Temple Violence पर America का रूख अब क्या?

Donald Trump: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव (US Elections 2024) का नतीजा अब लगभग स्पष्ट हो चुका है। रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा (Florida) में अपनी जीत का ऐलान भी कर दिया है।

Israel-Hezbollah War: Middle East में तनातनी के बीच हिजबुल्लाह चीफ Naim Qassem ने खोला युद्धविराम का रास्ता, क्या होगा असर?

Israel-Hezbollah War: मध्य-पूर्व (Middle East) में खलबली मची है। इसका कारण है इजराइल और ईरान के बीच छिड़ी जंग। इजराइल-ईरान (Israel-Iran Conflict) के आमने-सामने आने का कारण हिजबुल्लाह चीफ रहे हसन नसरल्लाह (Hasan Nasrallah) की मौत बताई जाती है।

Israel Hamas War: दुनिया में रूस और यूक्रेन युद्ध से इतर इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच 20 दिनों से जंग जारी है। दोनों पक्षों की इस लड़ाई में हजारों लोगों ने अपनी जान गवां दी है। इसी बीच इजरायल डिफेंस फोर्स यानी आईडीएफ ने एक बड़ा दावा किया है। आईडीएफ ने अपने बयान में कहा है कि हमास के शीर्ष कमांडर इब्राहिम बियारी को मार दिया गया है। बताया जा रहा है कि हमास का मारा कमांडर 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला करने वालों में से एक था।

शीर्ष कमांडर इब्राहिम बियारी मारा गया

आपको बता दें कि इजरायल ने मंगलवार को गाजा के शरणार्थी शिविर में एक के बाद एक बम धमाके करके हमास के सेंट्रल जबालिया कमांडर इब्राहिम बियारी को खत्म कर दिया है। इजरायली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कोनरिक्स ने कहा है कि गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर हमले में हमास का शीर्ष कमांडर इब्राहिम बियारी इजरायली सेना के हमले में मारा गया है।

भूमिगत सुरंगों से जारी था ऑपरेशन

लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कोनरिक्स ने कहा कि इस हमले में हमास के कई आतंकवादी मारे गए हैं। इन्होंने भूमिगत सुरंगों में अपना ठिकाना बना रखा था और ये लोग वही से ऑपरेशन को चला रहे थे। उन्होंने कहा कि इजरायली सेना ने भूमिगत सुरंगों का निशान बनाया था। ऐसे में इससे आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। इस दौरान कई बिल्डिंग ढह गई है, इस हमले को टाला नहीं जा सकता था।

इजरायली सेना ने दी ये जानकारी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इजरायली सेना आईडीएफ ने ट्वीट करके बताया है, “आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने हमास की सेंट्रल जबालिया बटालियन के कमांडर इब्राहिम बियारी को मार गिराया। बियारी 7 अक्टूबर को हुए जानलेवा आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार नेताओं में से एक था।”

उन्होंने आगे लिखा, “हमले ने क्षेत्र में हमास की कमान और नियंत्रण को नुकसान पहुंचाया और बड़ी संख्या में आतंकवादियों को मार गिराया जो बियारी के साथ थे। इसके अतिरिक्त, हमले के बाद भूमिगत आतंकवादी बुनियादी ढाँचा ध्वस्त हो गया। आईडीएफ क्षेत्र के निवासियों से अपनी सुरक्षा के लिए दक्षिण की ओर जाने का अपना आह्वान दोहराता है।”

इजरायल पर पहले भी किया था बियारी ने हमला

मालूम हो कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले में शामिल हमास का शीर्ष कमांडर इब्राहिम बियारी इससे पहले भी कई हमलों में शामिल था। मीडिया में जारी कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि साल 2004 में अशदोद बंदरगाह हमले में भी बियारी शामिल था। इस दौरान हमास के आतंकवादियों ने 13 इजरायलियों को मार दिया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories