Israel Hamas War: दुनिया में रूस और यूक्रेन युद्ध से इतर इजरायल और हमास (Israel Hamas War) के बीच 20 दिनों से जंग जारी है। दोनों पक्षों की इस लड़ाई में हजारों लोगों ने अपनी जान गवां दी है। इसी बीच इजरायल डिफेंस फोर्स यानी आईडीएफ ने एक बड़ा दावा किया है। आईडीएफ ने अपने बयान में कहा है कि हमास के शीर्ष कमांडर इब्राहिम बियारी को मार दिया गया है। बताया जा रहा है कि हमास का मारा कमांडर 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला करने वालों में से एक था।
शीर्ष कमांडर इब्राहिम बियारी मारा गया
आपको बता दें कि इजरायल ने मंगलवार को गाजा के शरणार्थी शिविर में एक के बाद एक बम धमाके करके हमास के सेंट्रल जबालिया कमांडर इब्राहिम बियारी को खत्म कर दिया है। इजरायली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कोनरिक्स ने कहा है कि गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर हमले में हमास का शीर्ष कमांडर इब्राहिम बियारी इजरायली सेना के हमले में मारा गया है।
भूमिगत सुरंगों से जारी था ऑपरेशन
लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कोनरिक्स ने कहा कि इस हमले में हमास के कई आतंकवादी मारे गए हैं। इन्होंने भूमिगत सुरंगों में अपना ठिकाना बना रखा था और ये लोग वही से ऑपरेशन को चला रहे थे। उन्होंने कहा कि इजरायली सेना ने भूमिगत सुरंगों का निशान बनाया था। ऐसे में इससे आसपास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। इस दौरान कई बिल्डिंग ढह गई है, इस हमले को टाला नहीं जा सकता था।
इजरायली सेना ने दी ये जानकारी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इजरायली सेना आईडीएफ ने ट्वीट करके बताया है, “आईडीएफ लड़ाकू विमानों ने हमास की सेंट्रल जबालिया बटालियन के कमांडर इब्राहिम बियारी को मार गिराया। बियारी 7 अक्टूबर को हुए जानलेवा आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार नेताओं में से एक था।”
उन्होंने आगे लिखा, “हमले ने क्षेत्र में हमास की कमान और नियंत्रण को नुकसान पहुंचाया और बड़ी संख्या में आतंकवादियों को मार गिराया जो बियारी के साथ थे। इसके अतिरिक्त, हमले के बाद भूमिगत आतंकवादी बुनियादी ढाँचा ध्वस्त हो गया। आईडीएफ क्षेत्र के निवासियों से अपनी सुरक्षा के लिए दक्षिण की ओर जाने का अपना आह्वान दोहराता है।”
इजरायल पर पहले भी किया था बियारी ने हमला
मालूम हो कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले में शामिल हमास का शीर्ष कमांडर इब्राहिम बियारी इससे पहले भी कई हमलों में शामिल था। मीडिया में जारी कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि साल 2004 में अशदोद बंदरगाह हमले में भी बियारी शामिल था। इस दौरान हमास के आतंकवादियों ने 13 इजरायलियों को मार दिया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।