Israel–Hamas War: इजरायल-हमास संघर्ष समय के साथ तेज होता जा रहा है। दोनों पक्षों में मरने वालों की संख्या 4200 से अधिक हो गई है। इस बीच, विश्व के ताकतवर नेता इजराइल पहुंचने लगे हैं। जर्मन के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज मंगलवार से ही इजराइल में मौजूद हैं।
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन भी अब इजराइल पहुंच चुके हैं। जबकि, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का भी बुधवार रात तक इजराइल पहुंचने का कार्यक्रम है। हमास के हमलों के खिलाफ एकता व्यक्त करने के प्रयास में इन विश्व नेताओं ने इजराइल की यात्रा की है।
‘हर मदद मुहैया कराएगा अमेरिका‘
इजरायल पहुंचते ही बाइडन ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि अमेरिका यह सुनिश्चित करेगा कि इजराइल को हमास के हमलों से खुद को बचाने के लिए जो चाहिए वह मिलेगा।
‘बाइडेन बोले- मैं दुखी और क्रोधित हूं’
उन्होंने आगे कहा, “हमें यह भी ध्यान में रखना होगा कि हमास सभी फिलिस्तीनी लोगों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है और इसने उन्हें केवल पीड़ा दी है।” वहीं, अल-अहली अस्पताल पर हुए हमले पर बाइडेन ने कहा कि वह “दुखी” और “क्रोधित” हैं और इस बात पर जोर दिया कि प्रारंभिक डेटा कहता है कि विस्फोट हमास द्वारा किया गया था।
‘हम इजरायल का साथ नहीं छोड़ेंगे’
बता दें कि इस युद्ध में अमेरिका इजरायल के साथ कंधे से कधा मिलाकर चल रहा है। ये बात तो सब जानते हैं की अमेरिका और इजराइल के बीच काफी अच्छे संबंध रहे हैं। अमेरिका इजराइल को हथियारों समेत अन्य जरूरतों की आपूर्ति करता रहा है। इसी को देखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन भी इजराइल दौरे पर पहुंचे हैं।
अमेरिकी सरकार पहले ही इस बात का ऐलान कर चुकी है की स्थिति कैसी भी हो, लेकिन अमेरिका इजरायल का साथ नहीं छोड़ेगा। इजरायल की यात्रा करने से पहले जो बाइडेन ने कहा था कि हमास जैसे जघन्य आतंकवादी संगठन के खिलाफ अपनी एकजुटता दिखाने के लिए वह इजराइल जा रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।