Home ख़ास खबरें Israel-Hezbollah War: हमास, हिजबुल्लाह के बाद इजराइल के निशाने पर हूती विद्रोही,...

Israel-Hezbollah War: हमास, हिजबुल्लाह के बाद इजराइल के निशाने पर हूती विद्रोही, बमबारी कर कईयों को उतारा मौत के घाट

Israel-Hezbollah War: हमास और हिजबुल्लाह के बाद इजराइल ने अब यमन में हूती विद्रोहियों पर जमकर निशाना साधा है।

0
Israel-Hezbollah War
सांकेतिक तस्वीर

Israel-Hezbollah War: मिडिल इस्ट के देशों की स्थिति वर्तमान में बेहद चिंताजनक प्रतीत होती नजर आ रही है। दरअसल मिडिल इस्ट (Middle East) के शक्तिशाली देशों में से एक इजराइल (Israel) ने अब चरमपंथी संगठन हमास और हिजबुल्लाह के बाद यमन में हूती विद्रोहियों पर निशाना साधा है। इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने बीते दिन यमन (Yemen) में कथित रूप से हूती विद्रोहियों (Houthi) के कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ बमबारी की है। इस हमले की चपेट में आने से कईयों की मौत होने की खबर है।

इजराइल की ओर से ये हमला हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) को मारने के बाद किया गया है। इजराइल का कहना है कि हमास (Hamas) को संरक्षण और समर्थन देने वाले चरमपंथी संगठनों का खात्मा करना ही उसका एकमात्र लक्ष्य है। यही वजह है कि बीते दिनों लेबनान (Lebanon) में भी इजराइल-हिजबुल्लाह (Israel-Hezbollah War) के बीच भीषण जंग देखने को मिली थी। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मारे गए थे।

हूती विद्रोहियों पर इजराइल ने क्यों साधा निशाना?

इजराइल और हमास के बीच संघर्ष का दौर बीते एक वर्ष से ज्यादा समय से भी जारी है। इस जंग में लाखों की संख्या में लोग अपनी जान गवा चुके हैं। इजराइल (Israel) का कहना है कि वो चरमपंथी संगठन हमास (Hamas) को ठिकाने लगाकर ही जंग को विराम देगा। हमास की बात करें तो इस संगठन को हिजबुल्लाह (Israel-Hezbollah War) के अलावा यमन के हूतियों (Houthi) का भी समर्थन प्राप्त है। यही वजह है कि हूती विद्रोहियों पर भी अब इजराइल ने निशाना साधा है।

इजराइल के निशाने पर क्यों आया लेबनान?

इजराइल और हमास (Hamas) के हीच चल रहे जंग के दौरान ही इजराइल ने लेबनान पर भी निशाना साध दिया। इसको लेकर कई सारे सवाल भी खड़े हुए कि आखिर लेबनान, इजराइल (Israel) के निशाने पर क्यों आया? बता दें कि लेबनान (Lebanon) की राजधानी बेरूत समेत अन्य हिस्सों में हिजबुल्लाह के लड़ाके शरण लिए हुए हैं। लेबनान के विभिन्न शहरों में स्थित बंकरों में हिजबुल्लाह (Israel-Hezbollah War) की ओर से हथियारों का भंडारण भी किया गया है। इजराइल से सीमा साझा करने के कारण हिजबुल्लाह आसानी से हमास को संरक्षण देते हुए उन पर वॉर भी कर देते हैं। यही वजह है कि इजराइल ने लेबनान पर ताबड़तोड़ बम गिराते हुए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) को मौत के घाट उतार दिया।

हिजबुल्लाह का अगला कदम क्या होगा?

इजराइल (Israel) की ओर से किए गए आक्रामक हमलों की मार झेल रहे हिजबुल्लाह को लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं। सवाल ये भी उठ रहे हैं कि इजराइल के खिलाफ हिजबुल्लाह (Israel-Hezbollah War) का अगला कदम क्या होगा? बता दें कि हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) के मारे जाने के कारण उनके सामने उत्तराधिकारी की तलाश करना बड़ी चुनौती होगी। वहीं हिजबुल्लाह को ईरान (Iran) का समर्थन लगभग प्राप्त है। ऐसे में आने वाले समय में हिजबुल्लाह को इजराइल के खिलाफ कड़ा रूख अपनाते देखा जा सकता है।

Exit mobile version