Thursday, October 31, 2024
Homeख़ास खबरेंIsrael-Hezbollah War: Middle East में तनातनी के बीच हिजबुल्लाह चीफ Naim Qassem...

Israel-Hezbollah War: Middle East में तनातनी के बीच हिजबुल्लाह चीफ Naim Qassem ने खोला युद्धविराम का रास्ता, क्या होगा असर?

Date:

Related stories

Israel-Iran Conflict के बीच ईरानी सुप्रीम लीडर Ayatollah Ali Khamenei को महंगा पड़ा कड़ा तेवर! ‘X’ अकाउंट हुआ सस्पेंड

Israel-Iran Conflict: मध्य-पूर्व (Middle-East) में इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी संघर्ष की दास्तां कम होने का नाम नहीं ले रही है।

Israel-Iran Conflict: धमाकों की गूंज से दहला Tehran! क्या परमाणु ठिकानों पर भी निशाना साधेगा IDF?

Israel-Iran Conflict: मध्य पूर्व (Middle East) में इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष का दौर लगातार जारी है। ईरान द्वारा बीते 2 अक्टूबर को इजराइल (Israel) के कुछ हिस्सों पर बैलिस्टिक मिसाइल (BM) दागे गए थे।

Israel-Hezbollah War: मध्य-पूर्व (Middle East) में खलबली मची है। इसका कारण है इजराइल और ईरान के बीच छिड़ी जंग। इजराइल-ईरान (Israel-Iran Conflict) के आमने-सामने आने का कारण हिजबुल्लाह चीफ रहे हसन नसरल्लाह (Hasan Nasrallah) की मौत बताई जाती है। हालांकि, अब हिजबुल्लाह की स्थिति थोड़ी अलग है। हसन नसरल्लाह के बाद इस चरमपंथी संगठन की कमान नईम कासिम (Naim Qassem) के हाथों में आ चुकी है।

ऐसे में नए हिजबुल्लाह चीफ ने इजराइल (Israel) से छिड़ी जंग के बीच युद्धविराम का रास्ता खोला है। दावा किया जा रहा है कि इससे इजराइल-हिजबुल्लाह (Israel-Hezbollah War) के बीच छिड़ी जंग थम सकती है और मध्य-पूर्व में शांति स्थापित किया जा सकता है। हालांकि, ऐसा तब होगा जब इजराइल, हिजबुल्लाह के प्रस्ताव पर विचार करेगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि नईम कासिम के अपील का असर क्या होता है?

Israel-Hezbollah War- Naim Qassem ने खोला युद्धविराम का रास्ता!

हिजबुल्लाह के नए चीफ नईम कासिम (Naim Qassem) ने संगठन की कमान संभालने के साथ ही बड़ी पहल की है। खबरों की मानें तो कासिम ने इजराइल-हिजबुल्लाह वॉर (Israel-Hezbollah War) के बीच युद्धविराम का रास्ता खोला है। हिजबुल्लाह चीफ का कहना है कि “हमारे शहरों पर बमबारी कर के दुश्मन हमें पीछे हटने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। हिजबुल्लाह, नेतन्याहू के कमरे तक ड्रोन पहुंचाने में सक्षम है।”

कासिम का कहना है कि भी कहा कि “हिजबुल्लाह अपनी शर्तों पर इजरायल के साथ युद्धविराम पर सहमत होगा।” ऐसे में हिजबुल्लाह चीफ की ओर से युद्धविराम को लेकर दिए गए इस प्रस्ताव को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

इजराइली PM Benjamin Netanyahu को दी धमकी

हिजबुल्लाह चीफ नईम कासिम (Naim Qassem) ने एक ओर युद्धविराम का प्रस्ताव रखा है तो वहीं दूसरी ओर इजराइली PM Benjamin Netanyahu को धमकी भरा संदेश भी दिया है। कासिम ने कहा है कि “नेतन्याहू इस बार बच गए। शायद उनका समय अभी नहीं आया है। हिजबुल्लाह मजबूत है और उनके कमरे तक ड्रोन पहुंचाने में सक्षम है।” कासिम ने इजराइली पीएम के लिए कहा है कि “हम उन्हें निशाना बना रहे हैं, इसीलिए वे डरे हुए हैं।”

ऐसे में नए हिजबुल्लाह चीफ के इस लहजे और धमकी भरे संदेश के बाद युद्धविराम की संभावना कम लग रही है। दावा किया जा रहा है कि आगामी समय में दोनों के बीच द्वंद और बढ़ता नजर आ सकता है जिससे मिडिल ईस्ट के देशों के प्रभावित होने की आशंका है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories