Israel-Iran Conflict: मध्य-पूर्व (Middle-East) में इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी संघर्ष की दास्तां कम होने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों ही इजरायल ने ईरान (Israel-Iran Conflict) की राजधानी तेहरान (Tehran) समेत कुछ अन्य प्रमुख शहरों में जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई हमले किए थे। दावा किया गया कि इजरायल (Israel) की ओर से किए इस हमले में ईरानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस प्रकरण से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है।
दरअसल ईरान (Iran) के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने इजरायल की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई की निंदा अपने नए एक्स अकाउंट से हिब्रू भाषा में की थी। जानकारी के मुताबिक, खामानेई का ये कड़ा तेवर उन्हें महंगा पड़ गया है। इस पोस्ट के बाद उनका नया एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया जिसको लेकर सुर्खियां बन रही हैं।
Israel-Iran Conflict- Ayatollah Ali Khamenei को महंगा पड़ा कड़ा रूख
इजरायल-ईरान के बीच छिड़े संघर्ष (Israel-Iran Conflict) के दौर से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हुआ। जानकारी के मुताबिक ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) ने कड़ा रूख दिखाते हुए इजरायल के जवाबी कार्रवाई की निंदा की थी।
खामेनेई के नए एक्स अकाउंट से हिब्रू भाषा में पोस्ट जारी कर लिखा गया कि “इजरायल शासन ईरान के संबंध में अपनी गणना में गलती की है। हम उसे समझाएंगे कि ईरानी राष्ट्र के पास क्या शक्ति, क्षमता, पहल और इच्छा है।” खामेनेई के इस पोस्ट के बाद ‘एक्स’ की ओर से उनका नया अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है।
अयातुल्ला अली खामेनेई के पोस्ट के मायने
ईरानी सुप्रीम लीडर आयातुल्ला अली खामेनेई (Ayatollah Ali Khamenei) के नए एक्स अकाउंट को भले ही सस्पेंड कर दिया हया है, लेकिन उनके पोस्ट से ईरान की विचारधारा स्पष्ट है। खामेनेई की ओर से ये कहना कि “इजरायल शासन ने ईरान के संबंध में अपनी गणना में गलती की है”, दर्शाता है कि ईरान पूरी तत्परता और मजबूती से इजरायल का सामना करने के लिए तैयार बैठा है।
इतना ही नहीं, ईरान (Israel-Iran Conflict) जवाबी कार्रवाई के लिए भी पूरी तरह से तैयार बताया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि निकट भविष्य में मध्य-पूर्व (Middle-East) में एक बार फिर खलबली देखने को मिल सकती है और ईरान, इजरायल पर जवाबी कार्रवाई करता नजर आ सकता है।