Thursday, December 19, 2024
Homeख़ास खबरेंIsrael-Iran Conflict में नया मोड़! प्रेसिडेंट Masoud Pezeshkian से मिले Vladimir Putin;...

Israel-Iran Conflict में नया मोड़! प्रेसिडेंट Masoud Pezeshkian से मिले Vladimir Putin; क्या Middle East में मचेगी खलबली?

Date:

Related stories

क्या दुनिया को World War-3 की दहलीज पर खड़ा करेगी Russia की Kursk जीतने की चाहत? Joe Biden के एक इशारे ने बदला समीकरण

World War-3: 'कौन डूबेगा किसे पार उतरना है 'जफर', फैसला वक्त के दरिया में उतर कर होगा।' अहमद जफर का ये शेर अमेरिका (America) के ताजा सियासी समीकरण को चरितार्थ करता नजर आ रहा है।

Ministry of Sex, इंटरनेट पर पाबंदी, पैसों का लालच! Russia में घटते जन्म दर से निपटने के लिए कैसी योजना बना रहे Vladimir Putin?

Russia Birth Rate: रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का व्यापक असर देखने को मिला है। इस युद्ध में दोनों देशों में जमकर जनहानि हुई। युद्ध के मैदान में हजारों की संख्या में सैनिकों ने अपने जान गंवाए। इसका आलम ये हुआ कि रूस अब घटती जन्म दर (Russia Birth Rate) से परेशान नजर आ रहा है।

Donald Trump की वापसी से क्या India, Saudi Arabia और Israel को मिलेगी मजबूती? Russia, Ukraine व China पर कैसा होगा असर?

Donald Trump: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव (US Elections 2024) के नतीजों की चर्चा देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में हो रही है। अमेरिका की सत्ता में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की वापसी को सभी देश अपने-अपने समीकरण के हिसाब से देख रहे हैं।

Israel-Iran Conflict: मिडिल इस्ट में संघर्ष का दौर जारी है। दरअसल ईरान की ओर से इजराइल पर जवाबी कार्रवाई के रूप में बैलिस्टिक मिसाइल (BM) दागने के बाद एक नई चिंगारी भड़क उठी है। ईरान भी अपने प्रतिद्वंदी इजराइल (Israel-Iran Conflict) को जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार बैठा है। ईरान-इजराइल के बीच चल रहे इस वॉर में दुनिया दो गुटों में बंटती नजर आ रही है। पश्चिमी देश (Western Countries) जहां इजराइल के प्रति नरम रूख रखते हैं तो वहीं चीन (China), जापान (Japan) और रूस (Russia) जैसे देश अब ईरान के प्रति समर्थित नजर आ रहे हैं।

शायद यही वजह है कि तमाम मतभेदों को भुलाकर आज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान (Masoud Pezeshkian) से मुलाकात की है। इन दोनों नेताओं की मुलाकात तुर्कमेनिस्तान (Turkmenistan) में होने की खबर है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि क्या अब मिडिल इस्ट (Middle East) में दो देशों (इजराइल-ईरान) के बीच चल रहे संघर्ष के दौर का विस्तार होगा? क्या मिडिल इस्ट में रूस समेत अन्य देशों की दखल बढ़ेंगी? या क्या रूसी राष्ट्रपति और ईरानी राष्ट्रपति की मुलाकात के बाद मिडिल इस्ट में एक बार फिर खलबली मचेगी? ऐसे में आइए हम आपको इन सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करते हैं।

Israel-Iran Conflict के बीच Pezeshkian और Vladimir Putin की मुलाकात के मायने?

ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष (Israel-Iran Conflict) का दौर जारी है। बीते 2 अक्टूबर को ईरान द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल (BM) दागे जाने के बाद इजराइल मौके की इंतजार में है। वहीं ईरान भी पूरी तरह से तैयार है और उनके शीर्ष नेता अयातुल्ला अली खामेनेई का कहना है कि वे मजबूती से इजराइल का सामना करेंगे। इन तमाम कयासबाजी और संभावनाओं के बीच आज तुर्कमेनिस्तान (Turkmenistan) में रूसी राष्ट्रपति (Vladimir Putin) ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान (Masoud Pezeshkian) की मुलाकात हुई है।

रूसी और ईरानी राष्ट्रपति के बीच हुई मुलाकात के कई विशेष मायने है। दरअसल ईरान, रूस से भारी मात्रा में हथियारों की खरीदारी करता है। ईरान की ओर से इस बात की पूरी तैयारी की जा रही है कि रूस से रिश्तों को मजबूत रखा जाए ताकि युद्ध की स्थिति में हथियारों की आपूर्ति की समस्या न रहे। वहीं ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच अमेरिका का भी दखल है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि ईरान के साथ रूस की उपस्थिति उसे प्रतिद्वंदी देश के सामने मजबूत बनाएगी।

क्या Middle East में मचेगी खलबली?

मिडिल इस्ट में खलबली का दौर कई बार मच चुका है। इस कड़ी में कभी लेबनान-इजराइल आमने-सामने होते हैं तो कभी सीरिया-इजराइल, ईरान-इराक या अन्य देश। ऐसे में इजराइल-ईरान (Israel-Iran Conflict) के बीच जारी संघर्ष के दौर में रूस (Russia) की एंट्री से खूब सुर्खियां बन रही हैं। दावा किया जा रहा है कि यदि इजराइल (Israel) द्वारा ईरान पर जवाबी कार्रवाई की गई और अमेरिका का दखल रहा तो रूस की मौजूदगी भी ईरान के साथ रहेगी और इससे मिडिल इस्ट (Middle East) में खलबली का एक नया दौर फिर देखने को मिल सकता है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories