Monday, November 18, 2024
HomeविदेशIsrael Iran Shadow War: इजरायल-ईरान के बीच युद्ध की आशंका को देखते...

Israel Iran Shadow War: इजरायल-ईरान के बीच युद्ध की आशंका को देखते हुए अमेरिका अलर्ट मोड पर, जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

क्या दुनिया को World War-3 की दहलीज पर खड़ा करेगी Russia की Kursk जीतने की चाहत? Joe Biden के एक इशारे ने बदला समीकरण

World War-3: 'कौन डूबेगा किसे पार उतरना है 'जफर', फैसला वक्त के दरिया में उतर कर होगा।' अहमद जफर का ये शेर अमेरिका (America) के ताजा सियासी समीकरण को चरितार्थ करता नजर आ रहा है।

गज़ब याराना अंदाज! Donald Trump और Joe Biden का AI Video देख हैरत में पड़े यूजर्स, बोले ‘Bromance’

Donald Trump AI Video: डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन (Joe Biden)राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को भूल एक साथ जंगल में सैर-सपाटा कर रहे हैं। दोनों एक साथ घुड़सवारी कर रहे हैं।

Donald Trump की वापसी से क्या India, Saudi Arabia और Israel को मिलेगी मजबूती? Russia, Ukraine व China पर कैसा होगा असर?

Donald Trump: अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव (US Elections 2024) के नतीजों की चर्चा देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में हो रही है। अमेरिका की सत्ता में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की वापसी को सभी देश अपने-अपने समीकरण के हिसाब से देख रहे हैं।

Donald Trump की जीत के बाद Middle East में खलबली! Russia-Ukraine War, Canada Temple Violence पर America का रूख अब क्या?

Donald Trump: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव (US Elections 2024) का नतीजा अब लगभग स्पष्ट हो चुका है। रिपब्लिकन पार्टी (Republican Party) के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा (Florida) में अपनी जीत का ऐलान भी कर दिया है।

Israel Iran Shadow War: इजरायल-हमास युद्ध अभी खत्म भी नही हुआ था कि इजरायल और ईरान में युद्ध की आशंका तेज हो गई है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ऐसा होता है तो तीसरे विश्व युद्ध का खतरा भी बढ़ जाएगा। गौरतलब है कि इजरायल -हमास युद्ध बीते 6 महीने से जारी है। बता दें कि इसे देखते हुए अमेरिका भी हाई अलर्ट पर आ गई है। इससे पहले भी दोनों देश एक दूसरे के ऊपर हमले कर चुके है लेकिन दोनों हमले को अंजाम देने से इंकार करते रहे है। यही वजह है कि दोनों के संघर्ष को ‘शेडो वॉर’ कहा जाता है।

इजरायल-ईरान के बीच हाल ही में क्या हुआ?

आपको बता दें कि बीते हफ्ते इजरायली विमानों ने सीरिया में ईरानी दूतावास पर एयरस्ट्राइक की जिसमें ईरान के 7 कर्मियों की मौत हो गई। इस हमले में कुद्स फोर्स के एक कमांडर जनरल मोहम्मद रेजा जहेदी की मौत हो गई थी।। इसके बाद से ही ईरान इजारयल पर आग बबूला है। ईरान ने इजारयल पर हमले की धंमकी दे दी है। इस हमले को लेकर दुनियाभर के कई देशों ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि इजरायल- हमास जंग में ईरान शुरू से ही हमास का समर्थन करता रहा है। ईरान द्वारा जंग की धमकी दी जाने के बाद से ही इजरायल अलर्ट पर आ गया है। इजरायल ने अपने लड़ाकू सैनिकों की छुट्टियां कैंसिल कर दी है। साथ ही रिजर्व फोर्स को बुला लिया है।

इजरायल-ईरान जंग की आशंका के बीच अमेरिका अलर्ट पर

बता दें कि पूरी दुनिया इजरायल-ईरान जंग की आशंका एक चिंता का विषय बना हुआ है। अगर दोनों देशों के बीच युद्ध होता है तो तीसरा विश्व युद्ध का खतरा बढ़ जाएगा। इसी को लेकर अमेरिका अलर्ट मोड में आ गया है। बिडेन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अमेरिका ईरान से खतरों के खिलाफ इजरायल की रक्षा का पूरा समर्थन करता है। हमारी टीमें तब से नियमित और निरंतर संपर्क में हैं।

Latest stories