Israel Protests: यहूदी बहुल मुल्क इजरायल की जनता अब सड़कों पर उतर आई है. यहां की सड़कें प्रदर्शनकारियों से भरी नजर आ रही हैं और हजारों कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की तैयरी कर चुके हैं. इजरायल में हो रहे ये सभी प्रदर्शन वहां की मौजूदा नेतन्याहू सरकार के खिलाफ हो रहे हैं.
अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा भी क्या हुआ की मौजूदा सरकार के विरोध में जनता सड़कों पर उतर आई है. तो इसकी वजह है पीएम को लेकर बना एक कानून. दरअसल, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अगुवाई वाली सरकार ने एक बड़ा न्यायिक फेरबदल करते हुए इजरायली संसद में पीएम को बचाने वाला कानून परित किया है. जिसका हर तरफ विरोध हो रहा है.
विपक्ष के साथ-साथ अब जनता भी इसका विरोध कर रही है. आलोचकों का कहना है कि नेतन्याहू सरकार का ये कानून उनके लोकतांत्रिक देश को मजबूत करने वाली महत्वपूर्ण व्यवस्था व संतुलन को खत्म कर देगा. बताया जा रहा है कि संसद से उक्त कानून ऐसे समय में पारित हुआ, जब सड़कों पर इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की गठबंधन सरकार ने उस विधेयक को मंजूरी दी है, जो भ्रष्टाचार और हितों से टकराव के मामले में सुनवाई का सामना कर रहे इजराइली नेता को शासन करने से अयोग्य करार दिए जाने से बचाएगा. इसी कानून का विरोध अब वहां की जनता कर रही है.
ये भी पढ़ें: Basava Jayanti 2023: कर्नाटक में बसव जयंती समारोह में शामिल हुए राहुल गांधी, कहा- बसव जी नहीं होते तो…