Monday, December 23, 2024
Homeख़ास खबरेंबड़ी खबर! PM Modi के निज्जर हत्याकांड के संबंध पर Justin Trudeau...

बड़ी खबर! PM Modi के निज्जर हत्याकांड के संबंध पर Justin Trudeau का यूटर्न, क्या Canada के पीएम बैकफुट पर है?

Date:

Related stories

PM Modi के Kuwait Visit पर खुशी से फूल उठे भारतीय प्रवासी! सामने आया अरबी भाषा में प्रकाशित Ramayana और Mahabharata; Video

PM Modi Kuwait Visit: करोड़ों हिंदुओं के लिए आस्था का प्रतीक माने जाने वाले पवित्र ग्रंथ 'रामायण' और 'महाभारत' के नए प्रकाशन को लेकर बड़ी खबर आई है। कुवैत में एक पुस्तक प्रकाशक ने रामायण (Ramayana) और महाभारत (Mahabharata) ग्रंथ का प्रकाशन अरबी भाषा में किया है।

Dr BR Ambedkar पर संग्राम! Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच PM Modi ने संभाला मोर्चा! बोले ‘Congres बाबा साहब का अपमान..’

PM Modi: डॉ बीआर अंबेडकर को लेकर देश की सियासत में संग्राम छिड़ा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक बयान का हवाला देकर विपक्ष लगातार उनसे माफी मांगने की बात कर रहा है।

Justin Trudeau: क्या अपने ही बातों से मुकर गया कनाडा? दरअसल हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद से ही भारत और कनाडा के रिश्ते अपने सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया है। इसी बीच हाल ही में कनाडा ने PM Modi पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि निज्जर की हत्या की पहले से पीएम मोदी को जानकारी थी। जिसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने Justin Trudeau और उनकी सरकार को जमकर लताड़ा था। वहीं आज कनाडा सरकार ने अपने इस बयान से यूटर्न लेते हुए निज्जर की हत्या में पीएम मोदी, विदेश मंत्री के किसी भी प्रकार के संबंध न होने की बात कबूली है। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कनाडाई पीएम बैकफुट पर आ गए है।

क्या कनाडा के पीएम Justin Trudeau बैकफुट पर आ गए है?

गौरतलब है कि पीएम मोदी के खिलाफ कनाडा के एक न्यूजपेपर ने गंभीर आरोप लगाते हुए निज्जर हत्या की जानकारी पहले से होने की बात कही थी। इसके अलावा न्यूजपेपर ने विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का नाम भी लिया था। हालांकि यह नया नहीं है, कनाडा लगातार भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए आ रहा है। इस आरोप के बाद भारत ने इसपर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। हालांकि महज एक दिन बाद ही Justin Trudeau बैकफुट पर आ गए है।दरअसल आज यानि 22 नवंबर को कनाडा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कनाडा सरकार ने पीएम मोदी, विदेश मंत्री या अजित डोभाल को कनाडा के भीतर गंभीर आपराधिक गतिविधि से जोड़ने के बारे में न कहा है और न ही उसे ऐसे सबूतों की जानकारी। वहीं इसके अलावा कोई भी आरोप काल्पनिक और गलत है।

कनाडा के पीएम Justin Trudeau की एक बार फिर हुई फजीहत

निज्जर हत्याकांड के बाद से ही कनाडा और पीएम Justin Trudeau लगातार भारत पर गंभीर आरोप लगा रहे है। हालांकि हर बार ट्रूडों को फजीहत का सामना करना पड़ता है। भारत द्वारा इस मामले में सबूत मांगने पर कनाडा यूटर्न ले लेता है और हर बार सबूत न होने की बात कहकर बच निकलता है। इस बार फिर ऐसी ही स्थिति देखने को मिली। मालूम हो कि कनाडा में जल्द की पीएम मोदी के लिए चुनाव होने वाला है।

वहीं कयास लगाएं जा रहे है कि इस बार Justin Trudeau की वापसी बेहद मुश्किल है। वहीं कई एक्सपर्ट का मानना है कि यहीं वजह है कि सिख समुदाय का वोट पाने के लिए कनाडा लगातार PM Modi और भारत पर गंभीर आरोप लगा रहा है। हालांकि भारत ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया था। वहीं अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में भारत और कनाडा के रिश्तें किस और करवट लेते है।

Latest stories