Home ख़ास खबरें Kyrgyzstan: किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हमले को लेकर एस जयशंकर ने...

Kyrgyzstan: किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हमले को लेकर एस जयशंकर ने किया ट्वीट, कहा ‘दूतावास के साथ नियमित..’, जानें डिटेल

Kyrgyzstan: किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में विदेश छात्रों पर हमले को लेकर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया है।

0
Kyrgyzstan
Kyrgyzstan

Kyrgyzstan: किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में विदेश छात्रों को स्थानीय भीड़ ने निशाना बनाया। आपको बता दें कि किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में बड़ी संख्या में भारतीय और पाकिस्तानी छात्र रहते है। इसी को लेकर भारत सरकार ने भी जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। वहीं छात्रों को सलाह दी है वह घर से बाहर ना निकले। किर्गिज मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिश्केक में कई मेडिकल शिक्षण संस्थानों के कुछ छात्रावासों में पाकिस्तान सहित अन्य देशों के छात्रों के निजी आवासों पर हमला किया गया।

क्या है पूरा मामला?

खबरों के मुताबिक किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में शुक्रवार रात कुछ स्थानीय लोगों की गुस्साई भीड़ ने पाकिस्तानी छात्रों के हॉस्टल पर हमला बोल दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार ने वहां रह रहे छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। जानकारी के मुताबिक मिस्त्र के कुछ छात्रों का स्थानीय किर्गिज लोगों से झगड़ा हो गया। जिसके बाद से ही मामला गरमा गया। इसके बाद से स्थानीय भीड़ ने खासकर पाकिस्तानी छात्रों पर हमला बोलना शुरू कर दिया। इसी को लेकर पाकिस्तान सरकार ने अभी अपने छात्रों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया ट्वीट

आपको बता दें कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “बिश्केक में भारतीय छात्रों की सुरक्षा पर नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि स्थिति अब शांत है। छात्रों को दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने की पुरजोर सलाह”।

किर्गिस्तान में भारतीय दूतावास ने भी किया ट्वीट

किर्गिस्तान में भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा कि “हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं।स्थिति फिलहाल शांत है लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल घर के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें। हमारा 24×7 संपर्क नंबर 0555710041 है”।

Exit mobile version