Monday, December 23, 2024
HomeविदेशImran Khan को अब लाहौर हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका, PTI के...

Imran Khan को अब लाहौर हाईकोर्ट ने दिया बड़ा झटका, PTI के पावर शो अभियान पर लगाई रोक

Date:

Related stories

Imran Khan: पाकिस्तान की राजनीति में इस वक्त काफी कोहराम मचा हुआ है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। इमरान खान को लाहौर हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। दरअसल, रविवार को इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) लाहौर के मीनार इलाके में एक बड़े स्तर पर रैली का आयोजन करने वाली थी। मगर लाहौर हाईकोर्ट ने इमरान की पार्टी के पावर शो पर रोक लगा दी है। लाहौर हाईकोर्ट ने अपनी सुनवाई के दौरान सबसे पहले आयोजन स्थगित करने का आदेश जारी किया।

Imran Khan को लाहौर हाईकोर्ट ने दिया झटका

लाहौर हाईकोर्ट गुरुवार को मसले की सुनवाई करते हुए कहा कि प्रशासन और पुलिस फिलहाल जमान पार्क में होने वाले आयोजन को रोकें। साथ ही हाईकोर्ट ने इमरान खान को आदेश दिया कि अगर आपने इस तरह का कोई भी आयोजन करना है तो आपको उसकी जानकारी 15 दिन पहले देनी होगी, ताकि उसके लिए बेहतर इंतजाम किए जा सकें।

प्रवर्तन एजेंसियां कर सकती हैं अपनी कार्रवाई

वहीं, 15 मार्च को लाहौर हाईकोर्ट ने कहा कि इस्लामाबाद हाईकोर्ट द्वारा इमरान की गिरफ्तारी होने तक इस अभियान को रोकना होगा। आपको बता दें कि हाईकोर्ट की ये रोक प्रवर्तन एजेंसियों की कार्रवाई पर लागू नहीं होगी। इसी वजह से इमरान के आवास को एजेंसियां चारों तरफ से घेरना जारी रख सकती है। उधर, तोशाखाना मामले पर इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि अगर इमरान आत्मसमर्पण कर दें तो हम आईजी को गिरफ्तार न करने का आदेश देंगे।

22 घंटे बाद लौटी पुलिस

गौरतलब है कि कई इमरान खान की गिरफ्तारी को लेकर कई दिनों से पूरे लाहौर में भारी उथल-पुथल मची हुई है। इमरान के खिलाफ अब तक कई मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इसक बाद भी उनकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण है उनके समर्थकों द्वारा उनके आगे ढाल बनकर खड़े हो जाना। इस दौरान पुलिस की इमरान समर्थकों के साथ हिंसक झड़पें भी हुई। इसके बाद लाहौर हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुलिस 22 घंटे की मशक्कत के बाद वापस लौट चुकी है। वहीं, इमरान इस मामले पर कह चुके हैं कि उनकी जान को खतरा है, ऐसे में उन्होंने पूरे पाकिस्तानी आवाम से अपने लिए समर्थन मांगा है।

ये भी पढ़ें: Mahindra Thar 4X4 में अब किया गया ये जबरदस्त बदलाव, जल्द ही नए अवतार में आएंगी नजर

 

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories