Saturday, November 23, 2024
Homeख़ास खबरेंLibya Storm: भारी तूफान और बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 5000...

Libya Storm: भारी तूफान और बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 5000 से अधिक लोगों ने गंवाई जान और हजारों लापता

Date:

Related stories

Libya Storm: लीबिया में भारी तूफान डैनियल और सैलाब ने देश को तबाह कर दिया है। कुदरत के हमले की चपेट में इस देश को अपने हजारों लोगों की बलि चढ़ाने पड़ी है। जी हां, गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अबू-लामेशा ने इस बात की जानकारी दी कि मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है और अभी भी हजारों लोग इस तूफान के बाद लापता हैं। सरकार ने इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है। इस तूफान से न सिर्फ हजारों लोगों की जान गई है बल्कि जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है।

अब तक हुई इतने लोगों की मौत

लीबिया के कई शहरों में बाढ़ और बारिश से लाखों हेक्टेयर की फसल बर्बाद हो गई है और इसकी वजह से कई पोर्ट भी बंद किए गए हैं। वहीं अगर ताजा आंकड़ों की माने तो मरने वालों की संख्या 5300 से ज्यादा है वही पहले बताया जा रहा था कि इस तूफान में 2300 लोगों की मौत हो गई है। कई घर को बाहर ले गई है और शहर में जमकर तबाही मची हुई है। इस बीच लीबिया को अमेरिका सहायता भेज रहा है और इस बारे में अमेरिका के विशेष दूत रिचर्ड नार्टन ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि हम यूएन के साझेदारों के साथ समन्वय करते हुए लीबिया को सहायता भेज रहे हैं।

लीबिया में जीवन अस्त-व्यस्त

दरअसल कहा जा रहा है कि शहर में मौजूद दो बांध टूट गए हैं। बाढ़ का पानी रविवार को बंद तोड़कर लीबिया में घुसा और अपने साथ पूरे इलाके को बहा ले गया। इस भयानक तूफान को लेकर किसी ने सोचा भी नहीं होगा। बताया जा रहा है कि इस विनाशकारी बाढ़ की वजह से चारों तरफ तबाही देखी गई है और हर जगह लाश ही लाश नजर आ रहे हैं। बाढ़ की वजह से पूर्वी लीबिया के कई शहरों में घर और अन्य संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है और सुरक्षा के तौर पर शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है। देश के मौसम अधिकारियों ने एक बार फिर बारिश और खराब मौसम की चेतावनी दी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories