Home ख़ास खबरें Ministry of Sex, इंटरनेट पर पाबंदी, पैसों का लालच! Russia में घटते...

Ministry of Sex, इंटरनेट पर पाबंदी, पैसों का लालच! Russia में घटते जन्म दर से निपटने के लिए कैसी योजना बना रहे Vladimir Putin?

Russia Birth Rate: रूस में घटती जनसंख्या दर से निपटने के लिए Vladimir Putin की सरकार सेक्स मंत्रालय के गठन, तय समय के लिए इंटरनेट पर पाबंदी और पैसों का लालच देने की योजना बना रही है।

0
Russia Birth Rate
प्रतीकात्मक तस्वीर

Russia Birth Rate: रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग का व्यापक असर देखने को मिला है। इस युद्ध में दोनों देशों में जमकर जनहानि हुई। युद्ध के मैदान में हजारों की संख्या में सैनिकों ने अपने जान गंवाए। इसका आलम ये हुआ कि रूस अब घटती जन्म दर (Russia Birth Rate) से परेशान नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म और कई अंतर्राष्ट्रीय अखबारों में छपी रिपोर्ट के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) इस चुनौती से निपटने के लिए नई योजना बना रहे हैं। इसके तहत रूस में सेक्स मंत्रालय (Ministry of Sex) का गठन, तय समय के लिए इंटरनेट पर पाबंदी और लोगों को पैसों का लालच दिए जाने की योजना पर चर्चा है। दावा किया जा रहा है कि इस पहल से जनसंख्या दर में इजाफा हो सकेगा।

Russia Birth Rate- रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin का अनोखा प्रस्ताव!

रूस घटती जनसंख्या दर (Russia Birth Rate) से परेशान है। इससे निपटने के लिए एक नई योजना पर चर्चा की जा रही है। मिरर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक रूस में प्रजनन दर बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति Vladimir Putin एक अनोखे प्रस्ताव को लागू करने का विचार कर रहे हैं।

इसमें सेक्स मंत्रालय का गठन, रात 10 बजे से सुबह 2 बजे के बीच इंटरनेट पर पाबंदी और कपल को पैसों का लालच देने की योजना है। दावा किया जा रहा है कि रात 10 बजे से सुबह 2 बजे के बीच इंटरनेट सेवा पर पाबंदी से कपल को इंटिमेट एक्टिविटीज के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा। यदि वे योजना सफल हुई तो रूस में प्रजनन दर बढ़ सकता है।

रूस में घटती जन्म दर बड़ी समस्या

रूस में जन्म दर पिछले कुछ वर्षों से लगातार घटती नजर आई है। रूस-यूक्रेन जंग के बीच रूसी नागरिकों और सैनिकों की जनहानि हुई। इसका असर जनसंख्या पर पड़ा है। रूस शासन के साथ आम नागरिक भी घटते जन्म दर से परेशान हैं। यही वजह है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शासन वाले देश में जनसंख्या दर बढ़ाने के लिए तमाम उपाय किए जाने और योजनाओं को लागू करने की योजना बन रही है।

Exit mobile version