Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यUS Green Card Backlog: अमेरिका में 1 लाख से अधिक भारतीयों बच्चों...

US Green Card Backlog: अमेरिका में 1 लाख से अधिक भारतीयों बच्चों पर मंडरा रहा माता-पिता से अलग होने का खतरा, जानिए क्या है वजह?

Date:

Related stories

क्या दुनिया से Dollar के दबदबे को खत्म कर सकते हैं BRICS देश? जानें US के लिए क्यों है चिंता का विषय?

US Dollar vs BRICS Currency: रूस (Russia) के कजान शहर में आयोजित 16वें BRICS Summit का समापन आज यानी 24 अक्टूबर को होना है। कजान (Kazan) में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन ने दुनिया का समक्ष चर्चा का एक नया विषय दे दिया है।

BRICS vs NATO: PM Modi, Xi Jinping समेत 36 राष्ट्राध्यक्षों की मेजबानी कर रहे Putin, क्या America के लिए चिंता का विषय?

BRICS vs NATO: रूस के 8वें सबसे अधिक आबादी वाले शहर कजान (Kazan) में आज दुनिया के तमाम ताकतर राष्ट्राध्यक्षों का जमावड़ा लगा है। वोल्गा और काजानका नदी के संगम पर स्थित कजान की सुरक्षा व्यवस्था भी चका-चौंध है।

US Green Card Backlog: अमेरिका में ग्रीन कार्ड पाने की प्रक्रिया धीरे-धीरे कठिन होती जा रही है। इसका प्रोसेस अब और लंबा हो गया है। इसी बीच एच-1बी वीजा (H-1B Visa) पर अमेरिका गए लाखों भारतीयों के लिए एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। खबर है की ग्रीन कार्ड देने की प्रक्रिया में देरी के कारण अमेरिका में 1 लाख से अधिक भारतीयों बच्चों पर अपने माता-पिता से अलग होने का खतरा मंडरा रहा है। यानी ये बच्चे अपने माता-पिता से बिछड़ सकते हैं।

ग्रीन कार्ड देने के मामलों में हो रही देरी

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्रीन कार्ड के बहुत सारे मामले अभी भी लंबित पड़े हैं। इसके अलावा, प्रत्येक राष्ट्र के लिए 7 प्रतिशत का कोटा है, जिसका अर्थ है कि प्रत्येक राष्ट्र से आवेदन करने वालों में से केवल 7 प्रतिशत को ही ग्रीन कार्ड दिया जाएगा। यदि सभी खुले मामले अभी भी उसी दर से हल किए जाते हैं तो इस प्रक्रिया को पूरा होने में 135 साल लगेंगे। ग्रीन कार्ड आवेदनों के मामले में भारत, चीन और फिलीपींस जैसे देशों के नागरिक सबसे आगे हैं।

क्यों मंडरा रहा बच्चों के बिछड़ने का खतरा ?

बता दें कि भारत से ज्यादातर लोग H-1B वीजा के तहत अमेरिका जाते हैं। ये विजा स्किल्ड वर्कर्स को दिया जाता है। अमेरिका के विजा नियम कहते हैं कि यदि कोई माता-पिता अमेरिका में काम कर रहे हैं, लेकिन उनके पास ग्रीन कार्ड नहीं है, तभी भी उन्हें अपने बच्चों के साथ रहने की अनुमति होती है। ये अनुमति उन्हें एच-4 वीजा (H-4 Visa) के तहत दी जाती है। लेकिन, एच-4 वीजा प्रणाली किसी बच्चे को 21 वर्ष का होने के बाद अमेरिका में रहने की अनुमति नहीं देती है।

क्योंकि वीजा देने की प्रक्रिया में देरी हो रही है। इसलिए जब तक ये प्रक्रिया पूरी होगी, तब तक H-4 वीजा वाले 1.34 लाख भारतीय बच्चे 21 वर्ष की आयु तक पहुंच चुके होंगे। जिस वजह से उन्हें देश छोड़ने को मजबूर होना होगा। यदि ऐसा हुआ तो बच्चों को बलपूर्वक उनके माता-पिता और परिवारों से दूर कर दिया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM  और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories