Home विदेश Pakistan News: बलूचिस्तान से सांसद अनवर-उल-हक बने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री, जल्द...

Pakistan News: बलूचिस्तान से सांसद अनवर-उल-हक बने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री, जल्द लेंगे शपथ, जानिए सियासी सफर

0
Anwar ul haq
Anwar ul haq

Pakistan News: पाकिस्तान में देश के नए कार्यवाहक प्रधानमंत्री का ऐलान हो गया है। बलूचिस्तान से सांसद अनवर-उल-हक कक्कर को इस जिम्मेदारी के लिए चुना गया है। पाकिस्तान के निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी नेशनल असेंबली में निवर्तमान विपक्ष के नेता राजा रियाज के बीच अनवर-उल-हक कक्कर के नाम पर सहमति बनी है।

कौन हैं अनवर-उल-हक ?

मौजूदा समय में अनवर बलूचिस्तान से काकर बलूचिस्तान अवामी पार्टी (Kakar Balochistan Awami Party) के सांसद हैं। इस नई जिम्मेदारी के बाद अब उनका कद और बढ़ जाएगा। बताया जा रहा है की वह आज (12 अगस्त, शनिवार) ही कार्यवाहक प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

राष्ट्रपति ने शरीफ को लिखा था पत्र

कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त करने का यह फैसला उस पत्र के बाद हुआ है, जो राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी ने निवर्तमान PM शहबाज शरीफ को लिखा था। यही पत्र राष्ट्रपति ने विपक्ष के निवर्तमान नेता को भी लिखा था।

पत्र में उन्होंने दोनों नेताओं को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त करने के लिए 12 अगस्त, शुक्रवार तक सहमति बनाने को कहा था। राष्ट्रपति के इस पत्र से निवर्तमान PM शहबाज शरीफ नाराज भी हुए थे। हालांकि, अब कार्यवाहक प्रधानमंत्री पर सहमति बन गई है।

इस साल के अंत में होंगे आम चुनाव

बता दें कि पाकिस्तान में इस साल के अंत में आम चुनाव (Election in Pakistan) होने हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही (9 अगस्त) पाकिस्तानी संसद को भंग कर दिया गया था। संसद भंग करने के साथ ही आम चुनावों की भी घोषणा की गई थी।

संसद भंग होने के साथ प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का कार्यकाल भी खत्म हो गया था। मौजूदा समय में पाकिस्तान में कोई PM नहीं है। ऐसी स्थित में देश का नेतृत्व करने के लिए कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना जाता है, जिसे नियुक्त करने की आज अंतिम तिथि थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version