Nepal PM Twitter Account Hack: गुरुवार सुबह नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड का ऑफिशल टि्वटर अकाउंट हैक हो गया। नेपाल के प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर ने उनके अकाउंट से डिजिटल करंसी को प्रमोट करने के मैसेज भी ट्वीट किए। इसी के साथ उनके ट्विटर अकाउंट में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की प्रोफाइल फोटो की जगह ब्लर अकाउंट दिखा रहा है जो प्रो ट्रेडर्स के लिए नॉन-फंजिबल टोकन मार्केटप्लेस है।
एनएफटी के संबंध में किए गए ट्वीट
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड के ट्विटर अकाउंट से एनएफटी के संबंध में ट्वीट को पिन किया गया। जिसमें लिखा है, “तलब करना शुरू कर दिया गया है। अपना BAKC या SewerPass तैयार रखें और गड्ढे में उतरें! https://thesummoning.party।” बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल के इस आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर 690.1K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
नेपाल के प्रधानमंत्री का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक हुआ। pic.twitter.com/zuhduLDH4t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2023
टीएमसी का भी हुआ था अकाउंट
नेपाल के प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट के हैक होने से पहले भारत में टीएमसी का अकाउंट भी हक हो गया था। फरवरी में राजनीतिक पार्टी टीएमसी का ट्विटर अकाउंट हैक कर दिया गया था जिसके बाद उसके डिस्प्ले पिक्चर को चेंज करके उसका नाम योग लेबल्स कर दिया था। टीएमसी के ट्विटर अकाउंट हक होने के बाद कई घंटों की मेहनत करके उनके ट्विटर अकाउंट को रिस्टोर किया गया।
वाईएसआर कांग्रेस का ट्विटर हैक
इसी के साथ 10 दिसंबर 2022 को वाईएसआर कांग्रेस का भी आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था। जिसके बाद उन ट्विटर अकाउंट से डिजिटल को प्रमोट करने के ट्वीट पोस्ट किए जा रहे थे। बता दें कि इस ट्विटर अकाउंट को डिजिटल करंसी के यूजर्स ने हैक किया था।