Cyclone Gabrielle: न्यूजीलैंड में बाढ़ और भूस्खलन के बीच साइक्लोन गेब्रियल ने तबाही मचा रखी है। इसी के साथ न्यूजीलैंड में चक्रवात गेब्रियल की वजह से व्यापक बाढ़ और लैंडस्लाइड का अलर्ट भी जारी किया गया है। साइक्लोन की वजह से न्यूजीलैंड को अपने इतिहास में तीसरी बार देश में नेशनल एमरजैंसी की घोषणा करनी पड़ी। सबसे पहले न्यूजीलैंड में 2011 में भूकंप की वजह से आपातकाल की घोषणा की गई थी और उसके बाद 2020 में कोविड-19 की वजह से नेशनल एमरजैंसी की घोषणा की करनी पड़ी ।
इन इलाकों में जारी की एमरजैंसी
साइक्लोन गेब्रियल को देखने के बाद न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री किस ने कहा कि, “पूरे देश में देशवासियों के लिए यह एक बड़ी रात रही है, लेकिन विशेष रूप से ऊपरी उत्तरी द्वीप में … साइक्लोन की वजह से ढेर सारे परिवार विस्थापित हुए, बिजली के बिना हजारों घरों में और पूरे देश में व्यापक क्षति हुई है।” बता दें कि, गेब्रियल एक ऐसा साइक्लोन है जिसके कारण न्यूजीलैंड में बाढ़ और भूकंप का खतरा बना हुआ है। इस चक्रवात की वजह से न्यूजीलैंड के इलाके जिसमें नॉर्थलैंड, ऑकलैंड, ताइराविटी, बे ऑफ प्लेंटी, वाईकाटो और हॉक्स बे में एमरजैंसी लागू की गई है।
Also Read: LTTE Leader Prabhakaran अभी मरा नहीं है! तमिलनाडु के नेता का दावा- वह जिंदा है और जल्द सामने आएगा
बारिश और तेज हवाओं के चलने की उम्मीद
न्यूजीलैंड के आपातकालीन प्रबंधन मंत्री कायरीन मैकअनल्टी, ने कहा कि न्यूजीलैंड अब तक के तूफान के सबसे बुरे दौर से गुजरा है, जबकि इस दौरान अधिक बारिश और तेज हवाओं के चलने की उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि आज मंगलवार को और अधिक बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है जिससे इमरजेंसी सेवाओं के प्रयास बाधित होंगे। उनका कहना है कि, हम सभी व्यापक बाढ़, फिसलन और खराब सड़कों का सामना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Adani Group ने इन कंपनियों के शेयरों को SBI के पास रखा गिरवी, निवेशकों में मचा हड़कंप
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।