Pakistan News: पाकिस्तान से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आ रही है। एक शर्मनाक घटना के तहत दादा ने अपने बेटे की बीबी से शादी करने की जिद में 6 साल के मासूम पोते की गला रेतकर हत्या कर दी। नजीर नाम के एक बूढ़े शख्स का दिल अपनी बहु पर इस कदर आ गया था कि वह अपने बेटे पर उसको तलाक देने का दबाव बना् रहा था। जिसके लिए न तो बहु तैयार थी और न ही बेटे ने अपने अब्बू की बात को माना। जिसके बाद उसने गुस्से में आकर अपने ही पोते को पहले अगवा किया और फिर उसकी नृशंस हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने नजीर अहमद को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानें क्या है पूरी घटना
बता दें पाकिस्तान के लाहौर में दादा-पोते के खूबसूरत रिश्ते को रक्तरंजित वहशी तरीके से अंजाम देने का खुलासा हुआ है। एक पाकिस्तानी टीवी चैनल के मुताबिक नजीर नाम के एक बूढ़े शख्स का दिल अपने बेटे की बीबी पर इस कदर आ गया कि वह उससे शादी कर लेने का दवाब बनाने लगा। वह उससे बार-बार निकाह करने की जिद कर रहा था। जिसके लिए वह हरगिज तैयार नहीं थी। जब बहु को मनाने में नाकाम हो गया तो उसने इसके लिए वह अपने बेटे से उसकी बीबी को तलाक देने के लिए जिद करने लगा। लेकिन उसके बेटे ने भी उसकी बात को न मानते हुए तलाक देने से साफ मना कर दिया। नजीर पर अपनी बहु से निकाह करने का इस कदर भूत सवार हो गया था कि उसने आखिरी में अपने मासूम पोते की अगवाकर हत्या करने की घिनोंनी योजना को अंजाम दे दिया।
इसे भी पढ़ेः युद्ध में निवाला बने Ukraine के बांध से आई बाढ़ की भयानक त्रासदी, Russia के सामने UN भी हुआ बेबस
बात मनवाने के लिए उठाया शर्मनाक कदम
पाकिस्तान का नजीर अहमद जब अब अपने बेटे तथा बहु को मनाने में पूरी तरह नाकाम हो गया। तब उसने अपने पोते गुलाम मुस्तफा को हथियार बनाकर अपनी बात मनवाने की साजिश को अंजाम दिया। इसके लिए पहले उसने अपने 6 साल के पोते गुलाम मुस्तफा को अगवा किया और फिर उसके बदले में बहु को तलाक देने की शर्त पर छोड़ने को मजबूर करने लगा। बात नहीं मानने पर नजीर अहमद ने पोते मुस्तफा को जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद भी बेटे ने नजीर की एक बात नहीं सुनी तो आखिरकार इस जघन्य हत्या को अंजाम दे दिया।
इसे भी पढ़ेंः Uttarakhand में बढ़ते Love Jihad के मामलों के बीच एक्शन में आया शासन और प्रशासन, उठाया बड़ा कदम
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।