Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के पहाड़ी इलाके में बीते कल, 8 लोगों के तार टूट जाने की बजह से 900 फीट ऊंचाई पर फंसने की खबर सामने आई थी। इस घटना में सभी 8 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री अनवारुल हक ककार ने खुद इसकी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की है। उन्होंने सेना के जवानों की सराहना भी की है। बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने हेलिकॉप्टर की मदद से इस सुरक्षा अभियान को चलाया और 900 फीट की ऊंचाई पर फसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।
ये है मामला
बता दें कि बाते दिन मंगलवार को पाकिस्तान के (Pakistan) खैबर पख्तूनख्वा के पहाड़ी इलाके में अल्लाई तहसील के बट्टाग्राम जिले में कुछ बच्चे केबल तार की मदद से स्कूल जा रहे थे। तभी यह तार टूट गई और एक शिक्षक समेत सभी 7 बच्चे 900 फीट की ऊंचाई पर फंस गए। इस इलाके में कोई सड़क या पूल ना होने के कारण बच्चों और अन्य लोगों को इसी केबल के तार के सहारे ही आना-जाना पड़ता है।
सेना ने मोर्चा संभालकर बच्चों को बचाया
केबल तार टूटने की घटना के बाद से ही पाकिस्तानी सेना एक्टिव मोड में आ गई और बच्चों को बचाने का काम शुरु कर दिया गया। हालाकि हवा तेज होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही थी। बार-बार सेना के जवानों को तेज हवा के झोकों से जूझते हुए देखा गया था। अंततः देर रात तक करीब 14 घंटे से ज्यादा चले इस ऑपरेशन में सेना ने कड़ी मशक्कत करते हुए सभी बच्चों को बचा लिया।
पाक के अंतरिम प्रधानमंत्री अनवारुल हक ककार ने ट्वीट कर दी जानकारी
अंततः पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री अनवारुल हक ककार ने इस घटना के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी कि सेना ने अपने साहस का परिचय देते हुए सभी 8 लोगों को बचा लिया है। प्रधानमंत्री अनवारुल हक ककार ने लगातार इस मामले पर अपनी नजर जमाई रखी थी और आवश्यकतानुसार सेना को निर्देशित भी कर रहे थे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।