Home ख़ास खबरें Akhand Bharat Pakistan: नई संसद में ‘अखंड भारत’ के नक्शे पर आग...

Akhand Bharat Pakistan: नई संसद में ‘अखंड भारत’ के नक्शे पर आग बबूला हुआ पाकिस्तान, जानें क्या कुछ कहा

0
Akhand Bharat Pakistan
Akhand Bharat Pakistan

Akhand Bharat Pakistan: भारत की नई संसद में ‘अखंड भारत’ का नक्‍शा देखकर पड़ोसी देश आगबबूला हो गया है। पहले नेपाल और अब पाकिस्‍तान ने ‘अखंड भारत’ के नक्शे को लेकर ऐतराज जताया है। पाकिस्‍तान की विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा कि ‘इंडियन पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग में दर्शाये गए कथित ‘अखंड भारत’ में पाकिस्‍तान और अन्‍य पड़ोसी देशों के इलाके को भी दिखाया गया है। ये बदनीयती है, जो इंडिया की विस्‍तारवादी मानसिकता को उजागर करती है।’

‘अखंड भारत’ के नक्शे से चिंतित पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तान की ओर से कहा गया कि वे इंडियन पार्लियामेंट में दिखाए गए उस म्यूरल आर्ट से चिंतित हैं, जिसे वहां BJP के लीडर ‘अखंड भारत’ बता रहे हैं। पाकिस्‍तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘अखंड भारत’ का दावा इंडिया वालों की विस्‍तारवादी मानसिकता का दिखावा है जो न केवल उसके पड़ोसी देशों, बल्कि धार्मिक अल्‍पसंख्‍यकों की विचारधारा और संस्‍कृति को भी दबाना चाहती है।’

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: सामने आई बृजभूषण के खिलाफ FIR की जानकारी, सेक्सुअल फेवर, छेड़छाड़ जैसे 10 आरोप, कई धाराओं में दर्ज है केस

विस्‍तारवादी मानसिकता का प्रतीक बताया

पाक विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता मुमताज जहरा बलोच ने इस नक्शे को विस्‍तारवादी मानसिकता का प्रतीक बताते हुए कहा, ‘हम आग्रह करते हैं कि इंडिया विस्‍तारवादी विचारधारा से दूर रहे और शांतिपूर्ण तरीके से अपने पड़ोसी देशों के साथ विवादों का निपटारा करने के लिए आगे आए।’

नेपाल ने भी जताया ऐतराज

पाकिस्‍तान ही नहीं नेपाल ने भी इस नक्शे पर ऐतराज जताया है। नेपाल के पूर्व पीएम बाबूराम भट्‌टराई ने नक्शे पर सवाल उठाते कहा कि भारत अपनी मंशा जाहिर करे और हमें स्पष्टीकरण भेजे। वहीं, नेपाल के पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली कहा- भारत जैसा देश जो खुद को एक प्राचीन और स्‍थापित मुल्‍क के रूप में देखता है और लोकतंत्र के एक मॉडल के रूप में नेपाली क्षेत्रों को अपने नक्शे में रखता है और नक्शे को संसद में लटकाता है, ये उचित नहीं माना जा सकता। मैं कहूंगा कि हमारे पीएम प्रचंड अपने भारत दौरे के दौरान भारत से इस पर स्पष्टीकरण मांगे।”

क्या है मामला ?

बता दें कि भारतीय संसद की नई इमरात में ‘अखंड भारत’ म्यूरल में प्राचीन भारत का नक्शा दिखाया गया है, जिस पर भारतीय राज्यों के नाम लिखे हुए हैं। इस म्यूरल आर्ट में मुख्य रूप से वर्तमान का अफगानिस्तान, पाकिस्तान, मालदीव, श्रीलंका, म्यांमार, बांग्लादेश और भारत को एक साथ देखा जा सकता है। जिसके उत्तरी हिस्‍से में मानसहरी तक्षशिला से लेकर, नॉर्थ वेस्ट में पुरुषपुर और नॉर्थ ईस्ट में कामरूप तक के क्षेत्र नजर आ रहे हैं।

इसे BJP के नेता ‘अखंड भारत’ बता रहे हैं। भारत के प्राचीन इतिहास पर नजर डालें तो ये नक्‍शा गलत नहीं है। क्‍योंकि, पहले पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश, मालदीव, म्यांमार और अफगानिस्तान नाम के देश थे ही नहीं। इनकी स्‍थापना पिछले 1 हजार साल के भीतर हुई है और, पाकिस्‍तान-बांग्‍लादेश के गठन को तो 100 साल भी नहीं हुए हैं।

ये भी पढ़ें: अडानी पर पूछा सवाल इसलिए गई सांसदी, अमेरिका में बोले Rahul Gandhi, PM मोदी पर भी साधा निशाना

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version