Home विदेश Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान हुआ कंगाल! सैलरी के लिए तरस रहे हैं...

Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान हुआ कंगाल! सैलरी के लिए तरस रहे हैं बिजली कर्मचारी, ईद पर पैसे की लगा रहे हैं गुहार

0

Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में दिन – प्रतिदिन भुखमरी बढ़ती ही जा रही है। चीन के द्वारा मिले मदद से भी पाकिस्तान का भला नहीं हो पा रहा है। बताया जा रहा है कि अब आर्थिक हालात इतने खराब हो गए हैं कि देश चलाना भी मुश्किल हो गया है। पाकिस्तान के नागरिक रोजमर्रा की चीजों के लिए भी काफी परेशान हैं। यहां पर महंगाई भी दिन – प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में अब यहां के बिजली कर्मचारियों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान के बिजली कर्मचारियों ने अपनी सैलरी न मिलने की वजह से विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है और इसके लिए एक रैली भी निकाली है।

रैली निकालकर बिजली कर्मचारियों ने की सैलरी की मांग

पाकिस्तान के बिजली कर्मचारियों ने बुधवार को लेस्को मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया उसके बाद एक रैली भी निकाली है। इस रैली के निकाले जाने के पीछे का जब कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ईद-उल-फितर के समय घर में तामम चीजों की जरूरत पड़ती है ऐसे में सरकार को ईद से पहले सैलरी दे देना चाहिए। बता दें कि पाकिस्तान में इस रैली को पाकिस्तान वापडा हाइड्रो इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के द्वारा निकली गई थी। इस दौरान मजदूरों ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से लाइन स्टाफ की भर्ती के लिए भी आग्रह किया है। बिजली चोरों के खिलाफ भी कड़े से कड़े कदम को उठाने के लिए कहा है।

Also Read: Elon Musk, Mark Zuckerberg और Mukesh Ambani हो गए इतने गरीब! तस्वीरों को देख नहीं कर पाएंगे यकीन

सरकार को उठानी चाहिए जिम्मेदारी

पाकिस्तान के द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट ने ये बताया है कि इन मजदूरों ने पीएम से ये गुहार लगाई है कि आए दिन बिजली दुर्घटना में मजदूरों की मौत हो जाती है। अभी तक 66 से भी ज्यादा लाइन स्टाफ के लोगों की जान इसकी वजह से गया है ऐसे में सरकार को इनके परिवार की भी जिम्मेदारी उठानी चाहिए।यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के बिजली कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे है और रैलियां निकाल रहे हैं इससे पहले भी कई बार लाहौर में इस तरह की रैली निकाली जा चुकी है।

ये भी पढ़ें: Kharge on PM Modi: ‘अगर 70 सालों में हम कुछ नहीं करते तो आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं होते’

Exit mobile version