Friday, December 20, 2024
HomeविदेशPakistan Economy: पीओके में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसक झड़प,...

Pakistan Economy: पीओके में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसक झड़प, युद्ध जैसे बने हालात; जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

Pakistan Economy: पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर यानि पीओके में युद्ध जैसी स्थिति देखी जा रही है। लोग सड़कों पर उतरकर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है। भारी कराधान, उच्च मुद्रास्फीति और बिजली की कमी के खिलाफ लोगों ने मौजूदा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर जमकर लाठी डंडे बरसाएं। हालांकि झड़प के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस का पीछा किया और उनके साथ हाथापाई की।

पिछले दो दिनों से जनजीवन ठप

मालूम हो कि पीओके के अलग अलग हिस्सों में पुलिस और प्रदर्शनाकरियों के बीच हिंसक झड़प देखी गई। जिसमे दादियाल, मीरपुर समाहनी, सेहंसा, रावलकोट, खुइरट्टा, तत्तापानी और हट्टियन सहित अन्य हिस्से भी शामिल है। वहीं मुजफ्फराबाद में हिंसा भड़कने के बाद आजाद जम्मू और कश्मीर (एजेके) के मीरपुर में लगातार दूसरे दिन भी बाजार स्कूल और कार्यलय बंद रहे। गौरतलब है कि यहां के लोग बढ़ती महंगाई, बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी, ऊंचे दामों पर आटा बेचने जैसे मुद्दों को लेकर सड़को पर उतरे है।

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर दागे आंसू गैस के गोले

भीड़ को अलग थलग करने के लिए पाकिस्तान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को ऊपर आंसू गैस को गोले भी छोड़े। इसके अलावा पीओके सरकार ने क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है। शैक्षणि संस्थान और कार्यालय को बंद कर दिया गया है। पाकिस्तान सरकार के खिलाफ पीओके में लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे हुए है। सोशल मीडिया पर बहुत सारी वीडियो शेयर की जा रही है जिसमे देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मियों को लाठियों से पीटते और उन्हें खदेड़ते देखा गया। हालात इतने खराब हो गए है कि कई इलाकों में प्रशासन को धारा 144 लागू करनी पड़ी।

प्रशासन ने कई लोगों को किया गिरफ्तार

विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया है कि सरकार और प्रशासन ने कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं संख्या में लोगों ने घोषणा कर दी है कि जबतक उनकी मांगे पूरी नही की जाएंगी वे विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने मुजफ्फराबाद और सभी जिलों के प्रवेश और निकासी मार्गों को बंद कर दिया है।

Latest stories