Pakistan Economy: पाकिस्तान के कब्जे वाली कश्मीर यानि पीओके में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प की खबर सामने आई है। आपको बता दें कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। पीओके के लोग बड़ी संख्या में लोग मुजफ्फराबाद की सड़कों पर उतर आए और पाकिस्तान के मौजूदा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
क्या है पूरा मामला
दरअसल पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई, टैक्स, सब्सिडी और अन्य मुद्दों को लेकर पीओके की आवाम पाकिस्तान सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर आई। पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों पर कार्रवाई की। जिसके बाद महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया। गौरतलब है कि महंगाई से पाकिस्तान में बहुत बुरा हाल है। खाने पीने की चीजों के दाम भी आसमान छू रहे है।
कई नेताओं को किया गया गिरफ्तार
अवामी एक्शन कमेटी ने मंगला बांध से कर मुक्त बिजली और गेहूं के आटे पर सब्सिडी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया। रात भर पुलिस की छापेमारी से हड़ताल को बढ़ावा मिला जिसके परिणामस्वरूप कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। मुजफ्फराबाद, दादियाल, मीरपुर और पीओके के अन्य हिस्सों में पुलिस प्रशासन और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं।
पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
जानकारी के मुताबिक विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। आंसू गैस के कुछ गोले एक स्कूल में जाकर गिरे। प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने क्षेत्र में अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी है। ताकि भीड़ को काबू किया जा सके। वहीं कई नेता और प्रदर्शनाकरियों को पुलिस द्वारा हिरासत में भी लिया गया है।