Home विदेश Pakistan Elections 2024: आम चुनाव है या मार्शल लॉ? मोबाइल सर्विस पर...

Pakistan Elections 2024: आम चुनाव है या मार्शल लॉ? मोबाइल सर्विस पर लगा विराम, आवाम को उठानी पड़ रही परेशानी!

0
Pakistan Elections 2024
Pakistan

Pakistan Elections 2024: गुरुवार 8 फरवरी को पाकिस्तान आम चुनाव 2024 (Pakistan Elections 2024) के लिए मतदान जारी है। नई सरकार चुनने के लिए पाकिस्तान की आवाम अपने मत का उपयोग कर रही है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

दरअसल पूरे पाकिस्तान में मोबाइल इंटरनेट सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया है। इस संबंध में बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने देशभर में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित बनाए रखने के लिए ये कदम उठाया है।

Pakistan Elections 2024 के दौरान मोबाइल इंटरनेट सर्विस बंद

आंतरिक मंत्रालय ने कहा, देशभर में मोबाइल इंटरनेट सर्विस को अस्थाई तौर पर निलंबित करने का निर्णय लिया गया है। बीते दिन बुधवार को हिंसा में मारे गए लोगों का जिक्र करते हुए मंत्रालय ने कहा कि हमलों में कीमतों जानों को खोने के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए ये फैसला लिया गया है।

इमरान खान ने की समर्थकों से अपील

वहीं, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने समर्थकों से मतदान समाप्त होने तक मतदान सेंटर्स के बाहर जुटे रहने का अनुरोध किया था। इस वजह से भी मोबाइल सेवा को अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया है।

आपको बता दें कि बलूचिस्तान राज्य में दो इलेक्शन कार्यालयों को निशाना बनाकर दो बम धमाके किए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन धमाकों में लगभग 28 लोग मारे गए और करीब 40 लोग घायल हो गए। रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि इन धमाकों की जिम्मेदारी आईएसआईएस ने ली है।

पाकिस्तान आम चुनाव में आज ही होगी वोटों की गिनती

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान आम चुनाव 2024 (Pakistan Elections 2024) के लिए सुबह लगभग 8 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस मतदान में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर निकलकर सामने आ रही है। वहीं, शाम को मतदान समाप्त होने के बाद तुरंत वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version