Home ख़ास खबरें Pakistan: पाकिस्तानी नेता ने अपने ही देश को दिखाया आईना, कहा ‘भारत...

Pakistan: पाकिस्तानी नेता ने अपने ही देश को दिखाया आईना, कहा ‘भारत महाशक्ति बनने की ओर और हम भीख मांग’.., जानें डिटेल

Pakistan: जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान ने भारत की तारीफ करते हुए पाकिस्तान सरकार को आईना दिखाया है।

0
Pakistan
Pakistan

Pakistan: पाकिस्तान आए दिन किसी ना किसी मामले को लेकर चर्चा में बना रहता है। इसी बीच अब जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान ने भारत की तारीफ करते हुए Pakistan सरकार को आईना दिखाया है। गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान में नई सरकार का गठन हुआ है। पाकिस्तानी संसद में मौलाना फजलुर ने पाकिस्तान सरकार पर जमकर निशाना साधा और भारत की तारीफ करते नजर आए। इसके अलावा उन्होंने चुनावी धांधली की भी कड़ी निंदा की है। उन्होंने सरकार से सवाल पूछा कि आखिर कब तक हम समझौते करते रहेंगे। कब तक बाहरी ताकतों से मदद मांगते रहेंगे।

मौलाना फजलुर रहमान ने क्या कहा?

दरअसल संसद में अपने भाषण के दौरान जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पाकिस्तान के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि भारत और हमारी तुलना करें दोनों देशों को एक ही दिन आजादी मिली थी। लेकिन आज भारत महाशक्ति बनने का सपना देख रहा है और हम दिवालिया होने से बचने के लिए भीख मांग रहे है। उन्होंने आगे कहा कि फैसला कोई और लेता है और जिम्मेदार नेताओं को ठहराया जाता है। गौरतलब है कि पाकिस्तान अभी गरीबी, आर्थिक तंगी , आंतकवाद से जूझ रहा है। पाकिस्तान में नई सरकार आने के बाद भी कोई बड़ा बदलाव नजर नही आ रहा है। पाकिस्तान बखूबी जानता है कि उसकी बिगड़ी अर्थव्यवस्था को सुधारने में भारत अहम भूमिका निभा सकता है।

भारत से हाथ मिलाने की उठी मांग

बता दें कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान के व्यापारियों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात के दौरान कहा था कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को देखते हुए भारत से बातचीत शुरू करने का सुझाव दिया था। हालांकि शहबाज शरीफ ने इसे लेकर कोई सीधा जवाब नही दिया। उन्होंने कहा कि सभी सुझाव को नोट कर लिया गया है और वह उसपर अमल करेंगे। खबरों के मुताबिक कुछ दिन पहले शहबाज शरीफ और व्यापारियों की बैठक सीएम आवास पर आयोजित की गई थी। जो लगभग एक घंटे चली थी।

Exit mobile version