Home ख़ास खबरें कारगिल युद्ध में हार पर पाकिस्तानी ने दी प्रतिक्रिया, कहा ‘वो दो...

कारगिल युद्ध में हार पर पाकिस्तानी ने दी प्रतिक्रिया, कहा ‘वो दो डिवीजन मूव करते हैं, हमारे पैर कांपने लगते हैं…’ देखें विडियो

Pakistani Reaction on Losing Kargil War: आज ही के दिन साल 1999 में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटाकर कारगिल पर विजय हासिल की थी।

0
Pakistani Reaction on Losing Kargil War
Pakistani Reaction on Losing Kargil War

Pakistani Reaction on Losing Kargil War: आज ही के दिन साल 1999 में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को धूल चटाकर कारगिल पर विजय हासिल की थी। मालूम हो कि आज यानि 26 जुलाई को युद्ध के पूरे 25 साल हो गए है। इसे लेकर पूरे देश में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजिक कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल पाकिस्तान और भारत के बीच साल 1999 में हुए कारगिल युद्ध पर पाकिस्तानी लोगों ने जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और पाक सेना को खरी-खोटी सुनाई।

जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

दरअसल Pyara Vatan Hindustan नाम के एक यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो को रिपोस्ट किया है। यह वीडियो पाकिस्तान की है। रिपोर्टर द्वारा सवाल पूछे जाने पर एक व्यक्ति कहता है कि “कारगिल क्या है, कारगिल किसने दिया उन्हें, मैने दिया क्या। जब वह दो डिविजन मूव करते है तो पाकिस्तान सैनिकों की शाम तक टांगे कांपती रहती है।

व्यक्ति ने आगे कहा कि पाकिस्तान नहीं पूरे दुनिया की तारीख में 90 हजार सैनिकों ने कभी हथियार नहीं फेका”। गौरतलब है कि जब जब पाकिस्तान ने भारत से युद्ध किया है उसे हमेशा ही भारत से हार का सामना करना पड़ा है।

पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ा था

मालूम हो कि 3 मई 1999 की वह तारीख थी तब भारत को इस घुसपैठ का पता चला था। क्योंकि दुश्मन ऊंची चोटी पर बैठा था जिसके कारण उसे भारतीय सैनिकों की गतिविधियों का पता चल रहा था। भारतीय सैनिकों ने अपना अदम्य साहस और शौर्य दिखाते हुए उन्होंने दुश्मनों को छक्के छुड़ा दिए और आखिरकार 26 जुलाई 1999 को कारगिल की चोटियों पर अपना तिरंगा लहरा दिया। हालांकि इस युद्ध में भारत के कई वीर सपूतों ने अपना बलिदान दिया और देश के लिए शहीद हो गए।

Exit mobile version