Parastoo Ahmadi: Iran में महिलाओं को मिलने वाला अधिकार दुनियाभर में हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। इसी बीच ईरान में एक महिला गायिका को बिना हिजाब पहने कंसर्ट करना काफी महंगा पड़ गया। जानकारी के मुताबिक ईरान की सिंगर Parastoo Ahmadi ने बुधवार को एक ऑनलाइन कॉन्सर्ट किया था। बता दें कि यह वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर भी डाला था। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में कुछ बाते लिखी थी। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अब उनकी गिरफ्तारी पर दुनियाभर से प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
क्या एक बार फिर ईरान में हुआ महिला अधिकारों का हनन?
जानकारी के मुताबिक ईरानी सिंगर Parastoo Ahmadi को कंसर्ट करते वक्त हिजाब नहीं पहनने के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मालूम हो कि ईरान में हिजाब को लेकर काफी सख्त कानून बनाए गए हैं। इसे 1979 के इस्लामी क्रांति के बाद कानून के तहत देश में अनिवार्य किया गया था। हालांकि कई बार इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी हुए है। गौरतलब है कि वीडियो पोस्ट के दौरान परास्तू एक पोस्ट भी लिखा था। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या ईरान में एक बार फिर महिला अधिकारों का हनन हुआ है।
ईरानी सिंगर ने पोस्ट में क्या लिखा था?
बता दें कि अपने कंसर्ट का वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट करने से पहले लिखा कि “मैं परस्तू हूं, एक लड़की जो उन लोगों के लिए गाना चाहती है जिनसे मैं प्यार करती हूं। यह एक ऐसा अधिकार है जिसे मैं नज़रअंदाज़ नहीं कर सकता।
उस भूमि के लिए गा रहा हूँ जिसे मैं पूरी शिद्दत से प्यार करता हूँ। यहां, हमारे प्यारे ईरान के इस हिस्से में, जहां इतिहास और हमारे मिथक आपस में जुड़े हुए हैं, इस काल्पनिक संगीत कार्यक्रम में मेरी आवाज़ सुनें और इस खूबसूरत मातृभूमि की कल्पना करें”।
Parastoo Ahmadi की गिरफ्तारी पर दुनियाभर के लोगों ने दी प्रतिक्रिया
बताते चले कि Parastoo Ahmadi की गिरफ्तारी के बाद से ही लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि
“परारस्टू में अद्भुत साहस है। दुनिया भर से, हम उसका समर्थन करते हैं”! एक और यूजर ने लिखा कि
“सुन्दर महिला, प्रिय परस्तू, क्या बढ़िया काम है! एक ईरानी महिला होने के नाते मैं जानती हूं कि ऐसा काम करने के लिए आप कितनी बहादुर और मजबूत हैं”!