PM Modi Brunei & Singapore Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई की द्विपक्षीय यात्रा पर जाने वाले पहले भारतीय प्रधान मंत्री बन गए। ब्रुनेई और भारत के बीच बढ़ते संबंधों के बाद पीएम मोदी का राजधानी बंदर सेरी बेगवान पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। यह उनके राजनयिक संबंधों की 40वीं वर्षगांठ भी है जिसका ऐसे संबंधों को और भी अधिक जश्न मनाने के लिए इंतजार किया जा रहा था(PM Modi Brunei & Singapore Visit)। इसके अलावा पीएम मोदी ने भारतीय उच्चायोग कार्यालय का उद्घाटन किया।
पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी का बंदर सेरी बेगवान पहुंचने पर क्राउन प्रिंस हिज रॉयल हाइनेस प्रिंस हाजी अल-मुहतादी बिल्लाह ने औपचारिक स्वागत किया। भारतीय प्रधानमंत्री के होटल पहुंचने के तुरंत बाद, ब्रुनेई में भारतीय समुदाय के सदस्य होटल के बाहर एकत्र हो गए और पूरे उत्साह के साथ “मोदी-मोदी” के नारे लगाने लगे। ब्रुनेई की यात्रा से पहली बार भारतीय उच्चायोग का मुख्यालय खुला। यह दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंधों का संकेत था और ब्रुनेई में रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महान प्रयास था।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने दी जानकारी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि “पीएम नरेंद्र मोदी ब्रुनेई की राजधानी बंदर सेरी बेगवान पहुंचे हैं। यह ऐतिहासिक यात्रा 2 कारणों से विशेष है – 1) यह किसी भारतीय प्रधान मंत्री की इस देश की पहली द्विपक्षीय यात्रा है, 2) यह भारत और ब्रुनेई के बीच राजनयिक संबंधों, मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंधों की स्थापना का 40 वां वर्ष है।
आज शाम प्रधानमंत्री भारतीय उच्चायोग के नए चांसरी परिसर का उद्घाटन करेंगे। वहां उन्हें फिर से ब्रुनेई में जीवंत भारतीय समुदाय से बातचीत करने और उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा। इसके बाद प्रधानमंत्री वर्तमान सुल्तान के पिता द्वारा निर्मित एक प्रतिष्ठित मस्जिद का दौरा करेंगे। उस कार्यक्रम में भी उनके स्वागत और अभिनंदन के लिए भारतीय समुदाय के लोग मौजूद रहें।कल प्रधानमंत्री भारत-ब्रुनेई संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए सुल्तान के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री की ब्रुनेई यात्रा भारत की एक्ट ईस्ट नीति और भारत-प्रशांत के लिए उसके दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए है।