PM Modi In Ukraine: पीएम मोदी अपने यूक्रेन के दौरे पर है। बता दें कि 10 घंटे ट्रेन में सफर पूरा करके प्रधानमंत्री आज सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। गौरतलब है कि पीएम मोदी यूक्रेन के 1 दिवसीय दौरे पर है। जहां उनका स्वागत यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने किया। भारत के किसी भी प्रधानमंत्री का यह पहला यूक्रेन दौरा है। इसी बीच पीएम मोदी और जेलेंस्की की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जहां वह उन्हें गले लगाते नजर आ रहे है। वहीं पीएम मोदी ने अपने सोशल मी़डिया प्लेटफार्म एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा की।
पीएम मोदी ने शेयर किया फोटो
बता दें कि पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी और राष्ट्रपति जेलेंस्की की कुछ तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा कि “राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की और मैंने कीव में मार्टिरोलॉजिस्ट प्रदर्शनी में श्रद्धांजलि अर्पित की। संघर्ष विशेष रूप से छोटे बच्चों के लिए विनाशकारी है।
मेरी संवेदना उन बच्चों के परिवारों के साथ है जिन्होंने अपनी जान गंवाई और मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपना दुख सहने की शक्ति मिले।” इस दौरान पीएम मोदी बहुत ही भावुक नजर आए।
पीएम मोदी ने जेलेंस्की को लगाया गले
यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे पीएम मोदी से राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। पीएम मोदी युद्धग्रस्त यूक्रेन के राष्ट्रपति के कंधे पर न सिर्फ बड़े भाई की तरह हाथ रखे नजर आए बल्कि उनको गले से भी लगा लिया। इस दौरान दोनों ही नेता भावुक नजर आए और एक दूसरे से कुछ बातचीत करते हुए नजर आए।
क्यों खास है पीएम मोदी का यूक्रेन का दौरा
गौरतलब है कि पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा कई मायनों में काफी अहम माना जा रहा है। वहीं पूरी दुनिया की नजर इस मुलाकात पर है। गौरतलब है कि रूस- यूक्रेन का युद्ध किसी से छुपा नहीं है।अमेरिका समेत कई बड़े देशों ने आशा जताई है कि भारत इस युद्ध को रूकवाने में मदद कर सकता है। वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति से मुलाकात की थी। हालांकि अब देखना होगा कि पीएम मोदी और जेलेंस्की के बीच किन मुद्दों पर चर्चा होती है।