PM Modi Kuwait Visit: नए साल से पहले पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के तहत कुवैत पहुंच चुके है (PM Modi Kuwait Visit)। आपको जानकार हैरानी होगी की 43 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत गया है। बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले सितंबर महीने में कुवैत के अमीर शेख मेशल-अल-अहमद-अल-जाबेर-अल-सबाह से मुलाकात की थी, जिनके निमंत्रण पर पीएम मोदी कुवैत के दौरे पर है। मालूम हो कि स्वास्थय, ऊर्जा से लेकर डिफेंस सेक्टर तक, कुवैत और भारते के बीच अच्छे व्यापारिक संबंध है। चलिए आज इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे कि आखिर भारत कुवैत के दूसरे के लिए इतने अहम क्यों है। पीएम मोदी के कुवैत जानें के क्या मायने है।
ऊर्जा, स्वास्थ्य, डिफेंस सेक्टर में दोनों देशों का अहम योगदान
एक तरफ कुवैत भारत के लिए कच्चा तेल का 6वां सबसे बड़ा सप्लायर है, तो एलपीजी गैंस में नंबर वन पर है। वहीं भारत स्वास्थ्य सेक्टर में कुवैत की लगातार मदद करता आ रहा है। कोविड महामारी के वक्त 15 सदस्यीय भारतीय मेडिकल टीम कुवैत पहुंची थी, जहां उन्होंने कोविड पीड़ितों का इलाज किया था। मालूम हो कि करीब 10 लाख भारतीय नौकरी और अन्य सिलसिलों में कुवैत रहते है। वहीं माना जा रहा है कि PM Modi Kuwait Visit के दौरान दोनों के बीच कई व्यापारिक साझेदारी होने की उम्मीद है।
PM Modi Kuwait Visit से दोनों देशों को कैसा होगा फायदा?
बता दें कि 43 साल कोई भारतीय प्रधामंत्री कुवैत पहुंचा है। वहीं पीएम मोदी वहां के महा महिम अमीर, क्राउन प्रिंस और कुवैत के प्रधान मंत्री से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार, ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग, क्षेत्रीय शांति स्थिरता समेत कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है।
PM Modi के पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने जताई खुशी
PM Modi Kuwait Visit को लेकर वहां पर रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों के अंदर जबरदस्त खुशी है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कुवैत में भारतीय समुदाय सहायता समूह के अध्यक्ष राजपाल त्यागी ने कहा कि, “मैं पिछले 45 वर्षों से कुवैत में हूं। जब भी भारतीयों को सहायता की आवश्यकता होती है तो हम यहां मदद करते हैं। इस समूह में 20 सदस्य हैं। हम सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने का प्रयास करते हैं।”